ईद-अल-अधा या बकरीद को बलिदान या कुर्बानी के त्योहार के रूप में भी जाना जाता है, जो इस साल एक अगस्त को मनाया जा रहा है। मुस्लिम धर्म के लोगों के लिए यह त्योहार बहुत महत्वपूर्ण है। इसका जिक्र कुरान में भी आता है। आपको बता दें कि बकरीद का त्योहार रमजान के पवित्र महीने के खत्म होने के करीब 70 दिन बाद आता है। मीठी ईद के बाद यह इस्लाम धर्म का दूसरा प्रमुख त्योहार माना जाता है।

Happy Eid al-Adha 2020: Bakrid Mubarak Wishes Images, Status, Quotes, SMS, Messages, Photos

भारत में इस त्योहार को बकरीद या बकरा ईद के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है। लोग महीनों पहले से ही इस त्योहार की तैयारी में लग जाते हैं। घरों की साफ़-सफाई और सजाना शुरू हो जाता है। इस दिन लोग नमाज अदा करते हैं और अल्लाह से दुआ मांगते हैं। बकरीद के इस खास त्योहार के मौके पर आप सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहतरीन कोट्स और मैसेज भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं।

1. सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम्हें जाएं भूल करतेेे फ,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।।
सभी लोगों को ईद मुबारक!

Eid al-Adha Mubarak 2020 Wishes Images, Status, Quotes, SMS, Messages, Photos

2. ईद के दिन आओ करें यही वादा,
खुदा की ही राहों में चलेंगे सदा,
खुदा की हो हम पर मेहरबानी,
कर दे माफ हम सब की सारी नाफरमानी।।
सभी लोगों को ईद मुबारक!

3. हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा।।
ईद मुबारक

4. ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसानों में दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायाब तोहफा,
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक…

Live Blog

11:59 (IST)01 Aug 2020
इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार...

इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार हजरत इब्राहिम को अल्लाह का पैगंबर माना गया है। इब्राहिम हमेशा सभी की भलाई के काम में जुटे रहे और उनका जीवन जनसेवा में ही बीता। लेकिन 90 साल की उम्र तक भी उनकी कोई संतान नहीं हुई। उन्होंने खुदा की इबादत की और उन्हें चांद-सा बेटा मिला जिसका नाम उन्होंने इस्माइल रखा।

इब्राहिम को एक दिन सपने में खुदा दिखे जिन्होंने उन्हें आदेश दिया कि वह अपनी सबसे प्‍यारी चीज को कुर्बान कर दे। खुदा के आदेश का पालन करते हुए उन्‍होंने अपने सभी प्रिय जानवरों को एक-एक करके कुर्बान कर दिया। लेकिन फिर से उन्‍हें खुदा ने सपने में आकर उनकी सबसे प्रिय चीज कुर्बान करने के लिए कहा। तब उन्‍होंने अपने बेटे को कुर्बान करने का प्रण लिया। बेटे की कुर्बानी देने से पहले उन्‍होंने खुद की आंख पर पट्टी बांध ली और बेटे की कुर्बानी दे दी। ऐसा करने के बाद जब इब्राहिम ने आंख से पट्टी हटाई देखा तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा तो खेल रहा है। अल्‍लाह ने उसकी निष्ठा देख उसके बेटे के स्‍थान पर बकरे की कुर्बानी दिलवा दी। ऐसा माना जाता है कि तभी से बकरे की कुर्बानी देने की परंपरा चली आ रही है।

11:43 (IST)01 Aug 2020
ईद पर दोस्तों को भेजें ये मैसेज...

11:18 (IST)01 Aug 2020
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना...

कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना।
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा,
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना।
ईद मुबारक

10:45 (IST)01 Aug 2020
ऐसा हो सब इंसान हों...

ऐसा हो सब इंसान हों

ख़ुश इतने कि हर रोज़

इक दूसरे से कहता फिरे

ईद-ए-मुबारक

इदरीस बाबर

10:10 (IST)01 Aug 2020
ईद का दिन है...

ईद का दिन है गले मिल लीजे

इख़्तिलाफ़ात हटा कर रखिए

अब्दुल सलाम

09:35 (IST)01 Aug 2020
अल्‍लाह का नाम लबों पर...

फूलों की तरह हंसते रहो,

भंवरों की तरह गुनगुनाओ। 

अल्‍लाह का नाम लबों पर,

जमकर ये ईद मनाओ

Happy Bakrid 2020

08:50 (IST)01 Aug 2020
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए...

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,

हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,

आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए

ईद मुबारक

08:20 (IST)01 Aug 2020
डर डर के गले मिलते हैं...

मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी

अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं,

ईद मुबारक

07:50 (IST)01 Aug 2020
समंदर को उसका किनारा मुबारक़...

समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक़,
दिल को उसका दिलदार मुबारक़,
आपको और आपके परिवार को,
ईद का त्‍योहार मुबारक़!

07:21 (IST)01 Aug 2020
अल्लाह का रहम आप पर आज और हमेशा बरसे

अल्लाह का रहम आप पर आज और हमेशा बरसे,
जैसे मुस्कुराते हैं फूल, हमेशा आप मुस्कुराएं,
भूल जाएं दुनिया के सारे गम आप,
खुशियों के गीत चारों तरफ फैलाएं आप।
दिल से ईद मुबारक