मुसलमानों के दो बड़े त्योहार है एक ईद उल फितर तो दूसर ईद उल अज़हा। ईदु -उल-फितर रमजान के रोजे रखने के बाद मनाया जाता है, जबकि ईद उल अजहा ईद के दो महीने बाद यानी इस्लामिक कैलेंडर के 12वें महीने जुल-हिज्जा के दसवें दिन मनाया जाता है। बकरी ईद के दिन मुसलमान सुबह नहा कर पाक-साफ होते हैं और नए कपड़े पहनकर ईदगाह में जाकर ईद की नमाज पढ़ते हैं।
ईदगाह में सुबह 7.45 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी। ईद की नमाज पढ़ने के बाद नमाजी एक-दूसरे के गले मिलते है और ईद मुबारक कहते हैं। नमाज़ के बाद भेड़ या बकरे की कुर्बानी की जाती है। कुरबानी का मांस तीन हिस्सों में तकसीम होता है। एक हिस्सा गरीबों को दिया जाता है तो एक हिस्सा परिवार का और तीसरा हिस्सा रिश्तेदारों और दोस्तों का होता है।
ईद के दिन लोग एक दूसरे के घर जाते हैं। घरों में जश्न का माहौल रहता है। तरह-तरह के पकवान और मटन बनता है। इस दिन सभी लोग खुशी के साथ बकरी ईद का त्योहार मनाते हैं। आप भी ईद के दिन अपने दोस्तों, साथियों और फैमिली के लोगों को इन दिन की बधाई देना चाहते हैं तो इन खूबसूरत मैसेज को भेजकर बधाई दे सकते हैं। हम आपको कुछ खास मैसेज भेजते हैं इन्हें तुरंत दोस्तों को वाट्स एप करें और ईद मुबारक कहें।

चांद को चांदनी मुबारक
फ़लक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आपको हमारी तरह से
ईद मुबारक !

आगाज ईद है अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है,
जिसने भी रखे रोजे,
उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक !

मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया
अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए
खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए !
Eid al-Adha Mubarak

फ़िज़ा को मौसम मुबारकहवा को खुशबू मुबारक फ़िज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से
Eid al-Adha Mubarak