Gandhi Jayanti 2019: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश के कोने-कोने में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस रघुपति राघव राजाराम की धुन पर पूरे देश में पदयात्रा निकालेगी तो बीजेपी देशव्यापी ‘गांधी संकल्प यात्रा’ निकालेगी। वहीं, मुंबई के मणि भवन में चरखा चलाने का सत्र रखा गया है। इसके अलावा नासिक के स्कूल में गांधीजी का धातु शिल्प स्थापित किया जाएगा।

कांग्रेस का यह है प्लान: कांग्रेस आज पूरे देश में ‘रघुपति राघव राजा राम’ की धुन पर पदयात्रा निकालेगी। वहीं, दिल्ली में निकलने वाली इस यात्रा में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय से राजघाट तक यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें राहुल गांधी शामिल होंगे। इस यात्रा के बाद कांग्रेस के नेता राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि देंगे। वहीं, देश के दूसरे हिस्सों में भी कांग्रेस पदयात्राएं निकालेगी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ की पदयात्रा में शामिल होंगी।

Gandhi Jayanti 2019 Live Updates: बापू ने कहा था- क्षमा करना तो ताकतवर की विशेषता है, पढ़िए उनके अनमोल विचार

बीजेपी की यह तैयारी: बापू की 150वीं जयंती के मौके पर बीजेपी राष्ट्रव्यापी ‘गांधी संकल्प यात्रा’ निकालेगी, जिसे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे। 4 महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत देश के विभिन्न हिस्सों से होगी, जिसमें केंद्रीय मंत्री सहित बीजेपी सांसद और विधायक हिस्सा लेंगे। बीजेपी की इस यात्रा का मकसद महात्मा गांधी के स्वच्छता, सादगी, खादी के उपयोग, अहिंसा जैसे विचारों को आगे बढ़ाना है। पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के शीर्ष नेता राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

राजस्थान कांग्रेस ऐसे मनाएगी बापू की जयंती: बापू की 150वीं जयंती पर राजस्थान में 2 से 9 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सीएम अशोक गहलोत बुधवार को गांधी शपथ, प्रार्थना सभाओं सहित अन्य कार्यक्रमों में शरीक होंगे। इस दौरान वह जवाहर कला केंद्र में गांधी प्रदर्शनी व खादी मेले का उद्घाटन भी करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत सेन्ट्रल पार्क में गांधी उत्सव के साथ साथ भजन संध्या का आयोजन होगा। सरोद वादन कार्यक्रम में सुनंदा शर्मा व उस्ताद अमजद अली खान पेशकश देंगे। खादी प्रदर्शनी में राज्यभर के 500 से अधिक कारीगर अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।

Gandhi Jayanti Speech, Essay, Quotes: जब नेताजी ने दी बापू की उपाधि, पढ़ें गांधीजी का पूरा इतिहास

मणि भवन में चरखा चलाने का सत्र: मुंबई स्थित मणि भवन में आज कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें कताई का सत्र और भजन गायन भी शामिल है। मणि भवन के कार्यकारी सचिव मेघश्याम अजगांवकर ने बताया कि कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह 7:30 बजे चरखा चलाने के सत्र से होगी। इसके बाद प्रार्थना और भजन होंगे। वहीं, शाम 5:30 बजे इतिहासकार रामचंद्र गुहा का व्याख्यान होगा, जिसका शीर्षक ‘सर्चिंग फॉर गांधी’ है।

नासिक के स्कूल में लगाई जाएगी बापू की प्रतिमा: महाराष्ट्र में नासिक जिले के एक स्कूल में महात्मा गांधी की 25 फुट ऊंचा धातु शिल्प को जनता के लिए खोला जाएगा। इस मूर्ति को एक खास कोण और दूरी से देखने पर इसमें गांधीजी के चेहरे की झलक दिखेगी। बता दें कि इस मूर्ति की लंबाई 20 फुट और चौड़ाई 18 फुट है, जिसे बनाने में 6 महीने लगे।