Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तेरह सालों से भी अधिक समय से छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। सीरियल में कई एक्टर्स हैं जो शुरुआती से ही धारावहिक का हिस्सा रहे हैं। जबकि कई कलाकारों का साथ इस सीरियल से छूट चुका है। हालांकि, दिल में इस शो के सभी किरदारों ने खास जगह बनाई है। दयाबेन से लेकर छोटे टप्पू और सोनू जैसे कई किरदारों ने सीरियल को अलविदा कहा है। आइए जानते हैं कि ये कलाकार कहां है और फिलहाल क्या कर रहे हैं।

दिशा वकानी: दयाबेन के नाम से दुनिया भर में फेमस दिशा को अभिनय जगत में असली कामयाबी तारक मेहता सीरियल ने ही दिलाई। साल 2017 में मैटरनिटी लीव पर जाने के बाद दिशा को सीरियल में कभी दोबारा नहीं देखा गया। आपको बता दें कि दिशा वकानी कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। 1997 में पहली बार दिशा बड़े पर्दे पर फिल्म ‘कमसिन- द अनटच्ड’ नामक फिल्म में नजर आई थीं। इसके बाद फूल और आग, 2002 में देवदास, मंगल पांडे : द राइजिंग, लव स्टोरी 2050 और जोधा-अकबर में भी काम कर चुकी हैं।

भव्य गांधी: सीरियल के सबसे नटखट बच्चे टप्पू के रूप में भव्य गांधी ने बतौर बाल कलाकार अपने एक्टिंग की शुरुआत की। साल 2017 तक भव्य तारक मेहता सीरियल का हिस्सा रहे हैं। कहा जाता है कि एक ही रूटीन को फॉलो करते हुए भव्य को बोरियत हो गई थी जिसके बाद उन्होंने शो को अलविदा कहने का फैसला किया। इन दिनों भव्य गुजराती फिल्मों में किस्मत आजमा रहे हैं। अब तक दो फिल्मों में नजर आ चुके भव्य को फैंस की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

झील मेहता: वर्तमान समय में सोनू का किरदार पलक सिधवानी निभा रही हैं लेकिन उनके बचपन का किरदान झील मेहता ने निभाया था। 4 साल तक दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली झील ने अपनी पढ़ाई की वजह से शो छोड़ा था। वो बताती हैं कि उस दौरान उनकी दसवीं क्लास की परीक्षाएं होनी थी इसलिए उन्होंने पूरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित किया। इसके बाद उन्होंने एमबीए की पढ़ाई पूरी की और फिलहाल जॉब कर रही हैं।

नेहा मेहता: तारक मेहता की पत्नी अंजलि के रूप में घर घर में नेहा मेहता पहचाने जानी लगी थीं। शुरुआत से लेकर साल 2020 तक वो इस सीरियल क हिस्सा रही हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहा फिलहाल अपने नए प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं।