शालिनी पासी ने अपनी एक्टिंग से तो लोगों को इंप्रेस किया ही है, इसके अलावा 49 साल की उम्र में उनकी फिटनेस और ग्लोइंग स्किन को देखकर भी फैंस हैरान हैं। ऐसे में खासकर लोग शालिनी पासी का ब्यूटी सीक्रेट जानना चाहते हैं। हर किसी के मन में सवाल है, दमकती त्वचा के लिए शालिनी पासी क्या तरीका अपनाती हैं? अब, अदाकारा ने खुद अपना ब्यूटी सीक्रेट रीवील किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में-

क्या है शालिनी पासी की ग्लोइंग स्किन का राज?

इस सवाल का जवाब देते हुए एक इंटरव्यू के दौरान शालिनी पासी ने बताया कि स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बनाने के लिए वे हर रोज एक खास डिटॉक्स ड्रिंक पीती हैं। इस ड्रिंक को बनाना बेहद आसान है।

कैसे तैयार करें शालिनी पासी की खास डिटॉक्स ड्रिंक?

इस ड्रिंक को बनाने के लिए आपको दो चीजों की जरूरत होगी। इसके लिए एक गिलास पानी को गर्म कर लें। पानी हल्का गर्म होने पर इसमें 2 चम्मच काला नमक और आधा नींबू का रस मिलाएं। इतना करते ही आपकी डिटॉक्स ड्रिंक बनकर तैयार हो जाएगी। बेहतर नतीजों के लिए आप चाहें तो इसमें थोड़े अजवाइन के बीज भी मिला सकते हैं।

कैसे पहुंचाती है फायदा?

डिटॉक्सिफिकेशन

इस खास ड्रिंक का सेवन बॉडी को अल्कालाइन बनाने में मदद करता है, जिससे डिटॉक्सिफिकेशन में मदद मिलती है। वहीं, जब आपका सिस्टम साफ रहता है, तो इससे आपकी ओवरऑल हेल्थ के साथ-साथ स्किन भी साफ और चमकदार नजर आती है।

विटामिन सी

नींबू मिलाने से इस ड्रिंक में विटामिन सी की मात्रा बढ़ जाती है, जो भी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। विटामिन सी एक एंटीऑक्सीडेंट है जो स्किन सेल्स को फ़्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है, यह त्वचा को ब्राइट बनाता है और पिगमेंटेशन को कम करता है, साथ ही कोलेजन को भी बढ़ाता है, जिससे त्वचा लंबी उम्र तक हेल्दी रहती है।

काला नमक है बेहद फायदेमंद

इन सब के अलावा काला नमक भी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद क्रोमियम एक्ने से लड़ता है और सल्फर त्वचा को साफ और कोमल बनाने में मदद करता है। साथ ही काले नमक में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं जो त्वचा की रंगत में सुधार कर सकते हैं।

इस तरह रोज सुबह खाली पेट इस ड्रिंक का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

उम्मीद है कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Korean Skin Care Trends 2024: कोरियन स्किनकेयर ट्रेंडिंग क्यों है? मात्र इन 3 चीजों ने मचाया है दुनिया में तहलका

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।