उत्तर प्रदेश चुनाव को देखते हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद एक बार फिर चर्चा में हैं। चंद्रशेखर ने हाल ही में एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि वह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं योगी आदित्यनाथ को ये चुनाव जीतने नहीं दूंगा। मैं बाकी विपक्षी दलों से अपील करता हूं कि योगी के खिलाफ मेरा समर्थन करें।’ दूसरी तरफ, अखिलेश यादव ने कहा था कि वह छोटे दलों के साथ इस बार चुनाव मैदान में उतरेंगे। यही वजह है कि सियासी गलियारों में भीम आर्मी के समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की चर्चा भी जोरों पर है।

उत्तर प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच चंद्रशेखर आज़ाद का ‘ScoopWhoop’ के साथ पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसमें उनके जनाधार और आगे की रणनीति को लेकर कई सवाल पूछे गए थे। इस बीच एक सवाल उनके निजी जीवन से भी पूछा जाता है। चंद्रशेखर से सवाल किया गया था, ‘बहुत सारे लोग जो आपको देख रहे हैं। उनके मन में सवाल होगा कि इनके पास तो स्कॉर्पियो है, गाय हैं और इतना बड़ा घर है तो इन्हें आरक्षण की क्या जरूरत है?’

चंद्रशेखर ने दिया जवाब: चंद्रशेखर आजाद ने कहा था, ‘असली सवाल सामाजिक भागीदारी का है। सारा सिस्टम आपके हाथ में है और हम लोग तो अपना अस्तित्व ही खोज रहे हैं। बात इस घर की नहीं है, बात है कि हमारे समाज के कितने लोग सिस्टम का हिस्सा हैं? क्योंकि समाज का भला करने के लिए नीतियां बननी बहुत जरूरी हैं जब हमारे लोग ही सिस्टम में नहीं हैं तो हमारे बारे में कौन सोचेगा? जो लोग सुबह-शाम पानी पीकर आरक्षण को गाली देते हैं वो मेरे बारे में क्यों सोचेंगे? आप लोग हमारे हालात तो देखिए। सरकार गरीबों के लिए कार्यक्रम लाए, लेकिन हमारी भागीदारी तो दे।’

चंद्रशेखर आजाद आगे कहते हैं, ‘लोग कहते हैं कि दलितों में बदबू आती है। ऐसी घृणा करने का क्या मतलब है? आदिवासियों के साथ गलत व्यवहार हो रहा है। ये सभी लोग सिस्टम के कारण ही ऐसे बने हैं। हम लोगों को कब अधिकार दिए गए? जब हमारे पास अधिकार ही नहीं थे तो हम लोगों ने जाति कैसे बना दी? हम तो खुद इस जातिवाद से बाहर आना चाहते हैं।’

फॉर्च्यूर-रेंज रोवर के पैसे कहां से आते हैं? एक अन्य इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि आपके पास फॉर्च्यूनर और रेंज रोवर में घूमने के पैसे कहां से आते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘मेरे नाम पर सिर्फ एक मोटरसाइकिल है और वो भी मेरे पिता जी ने मुझे दी थी। जहां तक मेरे फॉर्च्यूनर और रेंज रोवर में घूमने का सवाल है तो ये हमारे साथी मुहैया करवाते हैं। मैं तो चाहता हूं कि हमारे देश के हर नागरिक के पास अपनी गाड़ी होनी चाहिए।’