आज से साल 2025 के दूसरे महीने की शुरुआत हो चुकी है। वहीं, अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आसपास रहते हैं, तो बता दें कि फरवरी का महीना आपके लिए बेहद खास हो सकता है। दरअसल, फरवरी 2025 में Delhi-NCR में कई बड़े इवेंट आयोजित हो रहे हैं, जो सांस्कृतिक, साहित्यिक और मनोरंजन के शौकीनों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ इवेंट और उनकी डेट बता रहे हैं। ये जानकारी पाकर आप अपनों के साथ इन शानदार इवेंट में शामिल होने का प्लान बना सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

विश्व पुस्तक मेला 2025 (World Book Fair 2025)

इवेंट की शुरुआत बुक फेयर से हो रही है। बता दें कि भारत मंडपम, प्रगति मैदान में आयोजित होने वाला एशिया का सबसे बड़ा पुस्तक मेला इस बार आज यानी 1 फरवरी से शुरू होकर 9 फरवरी 2025 तक रहने वाला है। वहीं, इस साल बुक फेयर की थीम ‘रिपब्लिक@75’ रखी गई है। मेले में दो हजार से ज्यादा नेशनल और इंटरनेशनल पब्लिशर भाग लेंगे।

बात एंट्री फीस की करें, तो जानकारी के मुताबिक, मेले में एडल्ट्स के लिए 20 रुपये और बच्चों के लिए 10 रुपये का प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है, जबकि दिव्यांग, बुजुर्ग और स्कूल ड्रेस में आने वाले बच्चों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा।

अरिजीत सिंह कॉन्सर्ट (Arijit Singh Concert)

अगर आप अरिजीत सिंह के फैन हैं, तो बता दें कि कल यानी 2 फरवरी को गुरुग्राम के लेजर वैली पार्क में सिंगर का लाइव कॉन्सर्ट होने वाला है। कॉन्सर्ट की शुरुआत शाम 6 बजे से होगी। हालांकि, गेट्स कॉन्सर्ट शुरू होने से दो घंटे पहले यानी शाम 4 बजे खोल दिए जाएंगे।

बात टिकटों की कीमत की करें, कॉन्सर्ट के टिकट प्राइस 5,000 रुपये से शुरू होंगे और इन्हें ‘बुक माई शो’ ऐप के माध्यम से बुक किया जा सकता है।

सूरजकुंड मेला (Surajkund Mela 2025)

फरवरी में हर साल हरियाणा के फरीदाबाद में विश्व प्रसिद्ध सूरजकुंड मेला लगता है। इस बार सूरजकुंड मेला 7 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलने वाला है। बता दें कि इस अंतरराष्ट्रीय मेले का यह 38वां साल होगा।

मेले की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे रहने वाली है। जबकि इस बार मेले का टिकट प्राइस वीकडेज पर 120 रुपये और वीकेंड पर 180 रुपये रखा गया है। हालांकि, स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए वीकडेज में टिकट राशि पर 50% की छूट मिलेगी। इससे अलग वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और सैनिकों के टिकट पर भी 50% की छूट रहेगी। आप मेले की साइट http://www.surajkundmela.co.in पर जाकर या ऑफलाइन भी टिकट खरीद सकते हैं।

सतिंदर सरताज कॉन्सर्ट (Satinder Sartaaj Concert)

उडारियां (Udaarian), इको मिक्के (इको मिक्के) जैसे कई सुपरहिट गानों के सिंगर सतिंदर सरताज भी बेहद जल्द दिल्ली आने वाले हैं। बता दें कि 14 फरवरी को इंदिरा गांधी एरिना, दिल्ली में सतिंदर सरताज का लाइव कॉन्सर्ट होने वाला है। कॉन्सर्ट शाम 7 बजे से शुरू होने वाला है। ऐसे में अपने वेलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए आप इस इवेंट में शामिल हो सकते हैं।

वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म फेस्टिवल 2025 (World Travel and Tourism Festival 2025):

इन सब से अलग वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म फेस्टिवल 2025 का आयोजन 14 फरवरी से 16 फरवरी तक नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाला है। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत प्रस्तुतियां, ट्रैवल टेक जोन और विभिन्न प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। इन सब से अलग इस फेस्टिवल में आपको अलग-अलग देशों और भारतीय राज्यों के शेफ के हाथों से बनी खास डिशेज को चखने का मौका भी मिलेगा।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Union Budget 2025 में छाया ‘मिथिला का मखाना’ नाश्ते से लेकर रात की सब्जी तक ऐसे खाते हैं लोग