Supreme Court: देश की शीर्ष अदालत में सीजेआई बीआर गवई और 33 अन्य जज हैं। यानी सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई को मिलाकर कुल जजों की संख्या 34 है। इन 34 जजों पर न्याय की जिम्मेदारी है। क्योंकि जब किसी पीड़ित शख्स को कहीं से न्याय नहीं मिलता तो उस व्यक्ति की अंतिम उम्मीद सुप्रीम कोर्ट ही होती है।

ऐसे में यहां जानना यह भी जरूरी है कि आखिर इन कुल 34 जजों में मुस्लिम जजों की संख्या कितनी है। तो आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में मात्र एक मुस्लिम जज हैं। जिनका नाम जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह (Justice Ahsanuddin Amanullah) है।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई सहित कुल कितने जज?

कौन हैं जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह?

जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह का जन्म 11-05-1963 हुआ। उन्होंने 27-09-1991 को बिहार राज्य बार काउंसिल में नामांकन कराया। इसके बाद उन्होंने पटना हाई कोर्ट में वकालत की। इसके अलावा वह सुप्रीम कोर्ट और विभिन्न उच्च न्यायालयों में संवैधानिक, सिविल, आपराधिक, सेवा, सहकारिता, कराधान, श्रम, कॉर्पोरेट मामलों में भी उपस्थित रहे। उनको संवैधानिक और सेवा कानूनों में विशेषज्ञता हासिल है।

जस्टिस अमानुल्लाह को साल 20-06-2011 को वह पटना हाई कोर्ट के जज के रूप में पदोन्नत हुए। 10-10-2021 को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में ट्रांसफर हुआ। इसके बाद 20-06-2022 को पटना हाई कोर्ट में पुनः आए। इसके बाद 6 फरवरी, 2023 को वह सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त किए गए।

यह भी पढ़ें- राम मंदिर के फैसले को चुनौती देने वाले वकील पर कोर्ट ने लगाया 6 लाख रुपये का जुर्माना