ZIM vs PAK: पाकिस्तान की टीम अभी जिम्बाब्वे दौरे पर है और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इसके बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 80 रन से हरा दिया और वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
पाकिस्तान को मिली हार
इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और फिर पहली पारी में जिम्बाब्वे की टीम 40.2 ओवर में 205 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान को जीत के लिए 206 रन का टारगेट मिला था और जिम्बाब्वे ने इस टीम के शुरुआती 6 विकेट सिर्फ 58 रन पर ही गिरा दिए। इसके बाद बारिश होने लगी और फिर मैच नहीं हो पाया। जिस वक्त बारिश शुरू हुई उस समय पाकिस्तान का स्कोर 21 ओवर में 6 विकेट पर 60 रन था और टीम जूझ रही थी। फिर डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर जिम्बाब्वे को विजेता घोषित कर दिया गया।
सिकंदर रजा बने प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में कप्तान रिजवान ने 19 रन जबकि कमरान गुलाम ने 17 रन बनाए। टीम का अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। जिम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा, सीन विलियम्स और मुजरबानी ने 2-2 विकेट लिए। वहीं जिम्बाब्वे की बात की जाए तो इस टीम के लिए न्गारावा ने सबसे बड़ी 48 रन की पारी खेली तो वहीं सिकंदर रजा ने 39 रन, सीन विलियम्स ने 23 रन जबकि टी मारुमानी ने 29 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से आगा सलमान और फैजल अकरम ने 3-3 विकेट लिए। सिकंदर रजा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।