भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं। वे इंस्टाग्राम, ट्विटर के साथ-साथ टिकटॉक पर भी लगातार वीडियो शेयर करते हैं। हाल ही में यूट्यूब पर एक वीडियो आया है जिसमें चहल ने खुद कहा है कि आईपीएल के मुकाबलों के दौरान वे बल्लेबाजों को गाली भी देते थे। चहल ने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी20 में डेब्यू किया था। वे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते थे।
दरअसल, यूट्यूब पर क्रिकबज ने एक वीडियो शेयर किया है। यह चहल के इंटरव्यू का टीजर है। भारतीय स्पिनर ने स्वीकार किया है कि उन्हें उंगली करने यानी किसी बात में जबरन घसुने में मजा आता है। उन्होंने अपनी बहन की स्कूटी को भी बेच दिया था। चहल ने कहा कि वे मीडियम पेस गेंदबाज बनना चाहते थे। चहल ने कहा, ‘‘ 2014 में आईपीएल के मैच के दौरान मैं बल्लेबाजों को गाली भी दे दिया करता था। सब बोलते थे कि गाली वगैरह कम दिया करो।’’
हाल ही में चहल की आईपीएल टीम आरसीबी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर पर विराट कोहली, पार्थिव पटेल और मोइन अली का नाम लिखा हुआ था। इस नामों को अलग-अलग सर्कल में लिखा हुआ था। इस तस्वीर के साथ आरसीबी ने फैन्स से एक सवाल पूछा कि तीनों सुपरस्टार में क्या समानता है तो चहल ने इसका जवाब दिया। उन्होंने साथ ही तीनों को ट्रोल करने का प्रयास भी किया। चहल ने लिखा- इन तीनों में से किसी ने भी मुझे कभी अपना बैट नहीं दिया। इस जवाब के बाद फैंस ने उन्हें ही ट्रोल कर दिया।
कोरोनावायरस के कारण आईपीएल के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है। कोरोनावायरस के कारण दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन है। भारत में 3 मई तक लॉकडाउन है। अब तक देश में 23 हजार से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। दुनिया भर की बात करें तो 1 लाख 90 हजार से लोगों की जान जा चुकी है। अब तक 27 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं।