पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज ने 2019 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अब वह एक फैन के तौर पर इस खेल को फॉलो किया। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने किसी के लिए खास अपील की है। साथ ही साथ उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के घरेलू क्रिकेट खेलने पर भी बयान दिया है।

भारतीय दिग्गज ने कहा कि घरेलू क्रिकेट काफी अहम है। युवराज चाहते हैं कि उन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिलने चाहिए जो कि घरेलू टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय बल्लेबाज करुण नायर का नाम भी लिया।

घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करने वालों को मिले मौका

उन्होंने कहा, ‘देखिए सबसे पहले मैं सेलेक्टर नहीं हूं। दूसरी बात की जितने भी खिलाड़ी परफॉर्म किया है उन्हें मौका मिला है। सरफराज खान ने शानदार खेल दिखाया और आज वह टीम इंडिया में है। कई ऐसे नाम है बड़े नाम। करुण नायर का घरेलू सीजन शानदार रहा है। वह टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं। यह सब चीजें मेरे हाथ में नहीं है लेकिन जो भी घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करे उसे भारत के लिए खेलने का मौका मिलना चाहिए।

करुण नायर ने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में 8 मैच खेले हैं। वह 8 मैचों में 752 रन बना चुके हैं। उन्होंने 8 में पांच मैचों में शतक और एक मैच में अर्धशतक लगाया है। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 163 रन है। यह खिलाड़ी अब तक टूर्नामेंट के लगभग सभी मैचों में नाबाद रहा है।

फॉर्म खराब हो तो घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए

युवराज सिंह से यहां यह सवाल भी किया गया कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। रोहित हाल ही में अभ्यास के लिए मुंबई के रणजी ट्रॉफी कैंप में पहुंचे थे। वहीं कोहली का नाम भी रणजीत ट्रॉफी की दिल्ली की संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। युवराज सिंह ने ज्यादा बात न करते हुए सिर्फ इतना ही कहा कि अगर खिलाड़ी का फॉर्म खराब है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘घरेलू क्रिकेट बहुत अहम है। मैंने हमेशा माना है कि अगर आपके पास समय है और आप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो आपको खेलना चाहिए। इससे आपको गेम टाइम मिलेगा।’