युवराज सिंह ने क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व कई वर्षों तक किया और भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई तो वहीं दूसरी तरफ उनकी बहन अमरजोत कौर (घर का नाम- एमी बुंदेल) भी खेल की दुनिया में अपना जलवा दिखा रही हैं। खास यह है कि वह खूबसूरती में भी हीरोइनों से कम नहीं हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी एक्टिवटीज की तस्वीरें और फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।

एशिया पैसेफिक पैडल कप में खेलती नजर आएंगी एमी

एमी बुंदेल पिकलवॉल खेलती हैं और उनका चयन एशिया पैसेफिक पैडल कप 2025 के लिए भारतीय टीम में हुआ है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 29 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक मलेशिया के सेलांगोर किया जाएगा। इस इवेंट में एमी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करती हुई नजर आएंगी।

एमी से 21 साल बड़े हैं युवराज

एमी बुंदेल, युवराज सिंह की सौतेली बहन हैं और उनके पिता योगराज सिंह की दूसरी पत्नी की बेटी हैं। योगराज सिंह ने अपनी पहली पत्नी शबनम सिंह को तलाक देने के बाद पंजाबी एक्ट्रेस नीना सिंह से शादी की थी। एमी अपने भाई युवराज सिंह से उम्र में 21 साल छोटी हैं। युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 को हुआ था जबकि एमी का जन्म 24 अगस्त 2002 को हुआ था।

एमी बुंदेल अपने भाई युवराज सिंह के काफी करीब हैं और दोनों के बीच काफी अच्छा रिश्ता है। युवराज सिंह अक्सर अपनी बहन के साथ पिकलबॉल खेलते हुए भी नजर आते हैं और सोशल साइट पर उनकी तस्वीर भी शेयर करते रहते हैं। अमरजोत कौर यानी एमी जिस खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं उसे टेनिस और स्क्वैश का मिश्रण माना जाता है।

पैडल स्पोर्ट्स मुख्य तौर पर डबल्स कैटेगरी में खेला जाता है और इसका कोर्ट 20 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा होता है। टेनिस की तुलना में इसका कोर्ट छोटा होता है। पैडल स्पोर्ट्स का कोर्ट कांच या जाली से घिरा रहता है जिसकी वजह से गेंद दीवार से टकराने के बाद भी खेल में बना रहता है। हालांकि अनमजोत पैडल स्पोर्ट्स के अलावा टेनिस में भी अपना करियर बनाने की कोशिश कर रही हैं।

गिल-ब्रावो भी करते हैं एमी को फॉलो

अमनजीत कौर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 33 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अमनजीत कौर को भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी डीजे ब्रावो भी फॉलो करते हैं। एमी काफी स्टाइलिश भी हैं और खूबसूरती में वो किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं।