भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह इन दिनों चर्चा में हैं। वे घरेलू क्रिकेट में वापसी करना चाह रहे हैं, लेकिन बीसीसीआई से इजाजत नहीं मिल रही है। वहीं, युवराज ने अब एक नई कार खरीदी है। युवराज को क्रिकेट के अलावा कार चलाना भी बहुत पसंद है। कार का यह शौकीन यह खिलाड़ी काफी महंगी कारों का मालिक है। अब वे एक और महंगी कार के मालिक बन गए हैं। युवराज ने कंट्रीमैन कूपर एस जेसीडब्ल्यू कार खरीदी है।

युवराज और उनकी पत्नी हेजल कीच ने कार की डिलीवरी ली। उनके फैंस तस्वीरों को लगातार शेयर कर रहे हैं। युवराज लाल रंग के कार को चुना है। इसके बोनट पर काली धारियां भी देखी जा सकती है। यह CBU (कंप्लीटली बिल्ट यूनिट) मॉडल है। इसकी कीमत 42.40 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए है। यह कार 7.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है। इसके अलावा युवराज के पास काफी महंगी कारें हैं। उनके गैरेज में बीएमडब्ल्यू एम 3 ई 46 सबसे महत्वपूर्ण कार है।

युवराज सिंह को हराकर भारत के ‘सेक्सिएस्ट स्पोर्ट्स पर्सन’ बने थे राहुल द्रविड़, कहा था- ये है मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि

युवराज के पास बीएमडब्ल्यू एम 5 ई 60, बीएमडब्ल्यू एक्स 6 एम, ऑडी क्यू 5, लेम्बोर्गिनी मर्सिएलेगो और बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी जैसी कारें भी हैं। इनमें से युवराज बीएमडब्ल्यू एक्स 6 एम को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। वे अक्सर इस कार से अपने घर के आसपास के इलाकों में नजर आते हैं। पिछले दिनों लेम्बोर्गिनी मर्सिएलेगो कार के साथ युवराज की तस्वीरें लीक हुई थीं। युवराज के अलावा विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के पास भी काफी महंगी कारें और बाइक हैं।

युवराज ने बीसीसीआई से अपना संन्यास वापस लेने की गुजारिश की थी। इसे बोर्ड ने ठुकरा दिया है। उनका नाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए पंजाब के संभावित क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल था। उन्हें बीसीसीआई से ग्रीन सिग्नल का इंतजार था, जिससे वह वापसी कर सकें, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। नियम के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी किसी भी विदेशी लीग का हिस्सा बन जाता है, तो वह आईपीएल या डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी नहीं कर सकता है।