लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में काफी खराब रहा है। वो ना तो बतौर कप्तान ही सफल रहे हैं और ना ही बैटर के तौर पर कुछ खास कर पाए हैं। आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी (27 करोड़) का इतना बुरा हश्र देखकर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने उन्हें कुछ खास सलाह दी है।
पंत का खराब फॉर्म जारी
आईपीएल 2025 की नीलामी में लखनऊ ने पंत को सबसे महंगे दाम पर खरीदा था, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को पूरी तरह से निराश किया है और अब तक खेले 12 मैचों में 12.27 की औसत और सिर्फ 100 की स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए हैं। लखनऊ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और इसका एक बड़ा कारण पंत का खराब फॉर्म भी रहा। अब योगराज ने पंत को गुजरात के खिलाफ होने वाले मैच से ठीक पहले अहम सलाह दी।
5 मिनट में खत्म हो सकती है पंत की समस्या
आईएएनएस से बात करते हुए योगराज सिंह ने कहा कि ऋषभ पंत की समस्या को सिर्फ पांच मिनट में ठीक किया जा सकता है और ध्यान को केंद्रित करके उसमें सुधार किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बैटिंग के समय पंत का सिर स्थिर नहीं रहता और उनका बायां कंधा ज्यादा नहीं खुल रहा है। अगर वो अपनी इस समस्या पर थोड़ा सा समय दें तो वो कुछ ही वक्त में अपनी सर्वश्रेष्ठ स्थिति में वापस आ जाएंगे। पंत को आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड दौरे पर भी जाना है जहां उनका फॉर्म टीम के लिए अहम होगा।
भारतीय टेस्ट कप्तान के दावेदार हैं पंत
आपको बता दें कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही किया जाना है और कई रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा के टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने के बाद भारतीय टेस्ट कप्तान के सबसे बड़े दावेदार के रूप में शुभमन गिल और ऋषभ पंत का नाम सामने आ रहा है। हालांकि गिल या पंत में किसे टेस्ट कप्तान बनाया जाए इस पर चयनकर्ता बंटे हुए हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि किसे टीम का कप्तान बनाया जाता है।