युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक दिल दहलाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव को मारना चाहते थे। योगराज सिंह ने 1980-81 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे के दौरान भारत के लिए एक टेस्ट और छह वनडे मैच खेले। योगराज सिंह ने इसका खुलासा भी किया कि वो आखिर क्यों कपिल देव को मारना चाहते थे।

योगराज सिंह ने अनफिल्टर्ड बाय समदिश पर कहा कि जब कपिल देव भारत, उत्तरी क्षेत्र और हरियाणा के कप्तान बने, तो उन्होंने बिना किसी कारण के मुझे टीम बाहर कर दिया। मेरी पत्नी (युवी की माँ) चाहती थीं कि मैं कपिल से सवाल पूछूं और मैंने उनसे कहा कि मैं इसआदमी को सबक सिखाऊंगा।

कपिल देव को गोली मारने गए थे योगराज सिंह

योगराज सिंह ने कहा कि मैंने अपनी पिस्तौल निकाली और सेक्टर 9 में कपिल के घर गया। वह अपनी मां के साथ बाहर आया। मैंने उसे एक दर्जन गाली दी। मैंने उससे कहा कि तुम्हारी वजह से मैंने एक दोस्त खो दिया है और तुमने जो किया है, उसकी कीमत तुम्हें चुकानी पड़ेगी। मैंने उससे कहा कि मैं तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा क्योंकि तुम्हारी एक बहुत ही पवित्र मां है, जो यहां खड़ी हैं। फिर मैंने शबनम से कहा कि चलो यहां से चलते हैं।

योगराज सिंह ने आगे बताया कि यही वो पल था जब मैंने तय किया कि मैं क्रिकेट नहीं खेलूंगा, युवी खेलेगा। योगराज ने टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी पर भी तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बिशन सिंह बेदी समेत इन लोगों ने मेरे खिलाफ साजिश रची। मैंने बिशन सिंह बेदी को कभी माफ नहीं किया। वह व्यक्ति बिस्तर पर ही मर गया। जब मुझे टीम से बाहर किया गया तो मैंने चयनकर्ताओं में से एक रवींद्र चड्डा से बात की। उन्होंने मुझे बताया कि बिशन सिंह बेदी (मुख्य चयनकर्ता) मुझे नहीं चुनना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि मैं सुनील गावस्कर का आदमी हूं और मैं मुंबई में क्रिकेट खेल रहा था। मैं गावस्कर के बहुत करीब था।

कपिल देव ने मांगी थी माफी

योगराज ने यह भी बताया कि इतने साल में उन्होंने कपिल देव के बारे में कभी बात नहीं की। उन्होंने कहा कि 2011 में जब भारत ने विश्व कप जीता था, तो सिर्फ एक ही व्यक्ति रो रहा था और वह कपिल देव थे। योगराज ने आगे कहा कि मैंने कपिल को एक पेपर कटिंग भेजी थी कि मेरे बेटे ने विश्व कप में आपसे बेहतर प्रदर्शन किया है। योगराज ने यह भी याद किया कि कपिल देव ने उनसे माफी मांगी थी। योगराज ने कहा कि कपिल ने मुझे व्हाट्सऐप पर एक संदेश भेजा था जिसमें कहा गया था कि अगले जन्म में हम भाई होंगे। हम अगले जन्म में एक ही मां से पैदा होंगे। वह मुझसे मिलना चाहता था, लेकिन बदला लेना है और यह अभी भी दुख देता है।