भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने क्रिकेट में जातिवाद का आरोप लगाने वाले एक शख्स से खेल में इस तरह की बातें नहीं करने को कहा है। माइक्रो ब्लागिंग साइट X (पूर्व में ट्विटर) पर एक शख्स ने सचिन तेंदुलकर को ब्राह्मण और शुभमन गिल को जाट का लड़का बताया था। इस पर राजीव शुक्ला ने जवाब देते हुए उस शख्स से कहा कि भगवान के लिए क्रिकेट में जातिवाद मत लाओ।

@JaikyYadav16 नाम के वेरीफाइड हैंडल से की गई पोस्ट में लिखा गया, ‘सचिन तेंदुलकर ब्राह्मण थे तो उन्हें क्रिकेट का भगवान बना दिया। आज शुभमन गिल “जाट का लड़का” तहलका मचाए है अब बनाओ न भगवान इसे! नाम- शुभमन गिल, उम्र मात्र- 24 साल, मात्र 35 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेले, जिनमें 10 फिफ्टी और 5 शतक लगा दिए और एक इनमें दोहरा शतक भी शामिल है।’

पोस्ट में आगे लिखा गया, ‘मात्र 18 टेस्ट खेले जिनमें 2 शतक और 4 अर्धशतक लगा दिए। केवल 11 टी20 खेले उसमें भी एक शतक जड़ दिया। पर अफसोस इतना सब होने के बाद भी उसे कोई भगवान क्या देवता भी नहीं कहेगा!’ राजीव शुक्ला ने जैकी यादव की पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘भगवान के लिए क्रिकेट में जातिवाद मत लाओ। यह जाति धर्म राजनीति से ऊपर है। खेल को बस खेल रहने दो कोई और नाम मत दो।’

Jaiky Yadav On Shubman Gill
X यूजर @JaikyYadav16 की पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

शुभमन गिल वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज का हिस्सा हैं। भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल को तीसरे मैच से आराम दिया है। शुभमन गिल अभी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। शुभमन गिल ने 2 मैच में एक शतक समेत 89.00 के औसत से 178 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 111.25 का रहा।