ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम 3 अप्रैल 2022 को 7वीं बार वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनीं। उसने फाइनल मैच में इंग्लैंड को 71 रन से हराया। खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के दिग्गज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड तोड़े। वहीं, अंग्रेज बैटर नताली साइवर ने भी इतिहास रचा।
न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेले गए खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 356 रन का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गत चैंपियन इंग्लैंड की टीम 43.4 ओवर में 285 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे पहले 1977/78, 1981/82, 1988/89, 1997/98, 2004/05, 2012/13 में वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी। इंग्लैंड की टीम 4 बार की चैंपियन है। उसने 1973, 1993, 2008/09 और 2017 में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिसा हीली ने सबसे ज्यादा 170 रन बनाए। उन्होंने अपनी 138 गेंद की पारी में 26 चौके लगाए। एलिसा हीली प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुनी गईं। उन्होंने टूर्नामेंट में 56.55 के औसत से 509 रन बनाए और बतौर विकेटकीपर 8 डिसमिसिल भी किए। इसमें उनके दो शतक और दो अर्धशतक भी शामिल हैं।
एलिसा हीली इस विश्व कप में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली इकलौती बैटर हैं। उन्होंने लीग मुकाबलों में भी एक शतक लगाया था। इंग्लैंड की नताली साइवर ने भी इस विश्व कप में 2 शतक लगाए। एलिसा और नताली पहली बैटर हैं, जिन्होंने विश्व कप में दो-दो शतक लगाए हैं।
एलिसी हीली को 41 रन के निजी योग पर जीवनदान मिला। उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। एलिसा हीली ने पुरुष और महिला विश्व कप के फाइनल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (149, विश्व कप 2007), रिकी पोंटिंग (140, विश्व कप 2003) और वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स (138, विश्व कप 1979) के रिकॉर्ड तोड़े।
एलिसा हीली का उनकी सलामी जोड़ीदार राचेल हेंस (93 गेंदों पर 68) और बेथ मूनी (47 गेंदों पर 62) ने उनका अच्छा साथ दिया। इससे ऑस्ट्रेलिया महिला विश्व कप फाइनल में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड बनाने में भी सफल रहा। यह पुरुष और महिला विश्व कप फाइनल में दूसरा बड़ा स्कोर है। ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम ने विश्व कप 2003 के फाइनल में भारत के खिलाफ दो विकेट पर 359 रन बनाए थे।
इंग्लैंड की नताली साइवर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स, इंग्लैंड के शार्लोट एडवर्ड्स और जैनेट ब्रिटिन के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गईं हैं। नताली ने अब तक वर्ल्ड कप के 18 मैच में 57.50 के औसत से 805 रन बनाए हैं। इसमें उनके 4 शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
वनडे इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग का 88% है सक्सेस रेट
ऑस्ट्रेलयाई टीम ने मेग लैनिंग की अगुआई में यह विश्व कप जीता है। वनडे इंटरनेशनल में मेग लैनिंग ने अब तक 75 मैच में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली हैं। इसमें से उनहोंने 66 में टीम को जीत दिलाई है, जबकि 8 में हार झेली है।