WTC Points Table 2025-27: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में यानी कोलकाता में टीम इंडिया को 31 रन से हार मिली और अंकतालिका में इस टीम को नुकसान उठाना पड़ा। वहीं इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका की टीम को तगड़ा फायदा हुआ और ये टीम टॉप 2 में पहुंच गई।
साउथ अफ्रीका से हार के साथ ही भारतीय टीम तीसरे स्थान से चौथे स्थान पर आ गई जबकि साउथ अफ्रीका की टीम चौथे स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं श्रीलंका की टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई। इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले स्थान पर ही बनी हुई है। वहीं पाकिस्तान की टीम अंकतालिका में 5वें स्थान पर बनी हुई है।
भारत चौथे स्थान पर खिसका
भारत ने अब तक इस टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में अब तक कुल 8 मैच खेले हैं जिसमें उसे 4 में जीत, 3 में हार मिली है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। भारत की जीत प्रतिशत अब 54.17 हो गई है। वहीं साउथ अफ्रीका ने अब तक 3 मैच खेले हैं जिसमें उसे 2 में जीत मिली है जबकि एक मैच में उसे हार मिली है और इस टीम की जीत का प्रतिशत 66.67 है और ये टीम दूसरे स्थान पर है।

