WTC Point Table: पाकिस्तान की टीम को अपनी धरती पर पहली बार बांग्लादेश को हाथों दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 10 विकेट से हार मिली। इस हार के बाद पाकिस्तान के नाम पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। पाकिस्तान की टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 साइकल में लगातार 4 टेस्ट मैच हारने वाली पहली टीम बन गई। पाकिस्तान इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से हारा था और अब बांग्लादेश के खिलाफ उसे हार मिली।
सातवें से आठवें नंबर पर आ गया पाकिस्तान
इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में भी नीचे ला दिया। पाकिस्तान अंकतालिका में पहले 7वें नंबर पर था, लेकिन 10 विकेट से मिली हार के बाद ये टीम अब 8वें नंबर पर आ गई और साउथ अफ्रीका 7वें नंबर पर आ गई। वहीं इस जीत के बाद बांग्लादेश की टीम छठे नंबर पर चली गई। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस साइकल में पाकिस्तान ने अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें उसे 2 में जीत मिली है जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान की जीत का प्रतिशत अब 30.56 है। वहीं छठे नंबर पर पहुंची बांग्लादेश की टीम 5 में से 2 मैच जीते हैं जबकि 3 मैच हारे हैं और इस टीम की जीत का प्रतिशत अब 40.00 है।
भारत है नंबर वन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका मे्ं फिलहाल भारत नंबर एक पर बना हुआ है। भारत ने 9 में से 6 मैच जीते हैं 2 हारे हैं और एक मैच ड्रॉ रहा है। भारत की जीत का प्रतिशत फिलहाल 68.52 है। वहीं दूसरे नंबर पर 62.50 की जीत फीसदी के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे जबकि 50.00 की जीत प्रतिशत के साथ न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है। इस अंकतालिका में इस वक्त इंग्लैंड की टीम 41.07 जीत प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर हैं। पांचवें स्थान पर श्रीलंका 40.00 जीत प्रतिशत के साथ है जबकि सातवें नंबर पर मौजूद साउथ अफ्रीका की जीत का प्रतिशत 38.89 है। 9वें नंबर पर अभी वेस्टइंडीज है जिसकी जीत का प्रतिशत 18.52 है।
