आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय शीर्ष बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने पस्त नजर आई। भारत के स्टार बल्लेबाजों के लिए 13, 14 और 15 रन का आंकड़ा काल साबित हुआ क्योंकि शीर्ष चारों बल्लेबाजों ने इसी स्कोर पर अपने-अपने विकेट गंवा दिए। हालांकि इस मैच में रोहित शर्मा पहले अपनी पारी के दम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, लेकिन बाद में विराट कोहली ने उनका बनाया रिकॉर्ड एक घंटे में ही तोड़ दिया।

शीर्ष क्रम ने 13, 14 और 15 रन पर गंवाए अपने-अपने विकेट

भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल आए। रोहित शर्मा ने दो चौके लगाए और लगा कि वो कुछ खास करने जा रहे हैं, लेकिन 15 रन के स्कोर पर उन्हें पैट कमिंस ने पैट कमिंस ने पगबाधा आउट करके पवेलियन भेज दिया। इसके बाद शुभमन गिल को 13 रन के स्कोर पर स्कॉट बोलैंड ने क्लीन बोल्ड कर दिया तो वहीं चेतेश्वर पुजारा को कैमरन ग्रीन ने 14 रन पर बोल्ड आउट कर दिया। पिछले कुछ महीनों से इंग्लैंड में काउंटी खेल रहे पुजारा ने टीम के लिए पहली पारी में कुछ खास नहीं किया।

पहली पारी में शीर्ष तीन बल्लेबाजों के 13, 14 और 15 रन पर आउट होने के बाद विराट कोहली से बड़ी उम्मीद थी और वो संभलकर बल्लेबाजी भी कर रहे थे, लेकिन मिचेल स्टार्क की गेंद पर वो चमका खा गए और फिर वो भी 14 रन के स्कोर पर ही स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम

इस मैच की पहली पारी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी 15 रन की पारी के दौरान विराट कोहली को पीछे छोड़कर इस टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, लेकिन उनका रिकॉर्ड एक घंटा तक भी नहीं टिक पाया और कोहली ने 14 रन की पारी खेलकर उन्हें पीछे छोड़ दिया और वो टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कोहली ने अब तक 32 मैच की 53 पारियों में 1817 रन बनाए हैं जबकि रोहित शर्मा ने 23 मैच की 37 पारियों में 1809 रन बनाए हैं।