WTC Final Ind vs Aus: आईपीएल के लीग मुकाबले यानी 70 मैच खत्म हो चुके हैं और चार टीमें चेन्नई, लखनऊ, गुजरात और मुंबई की टीमों ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। अब इस सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा और इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम का अगला लक्ष्य वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को फाइनल मैच 7 जून से द ओवल मैदान पर खेलना है और इसके लिए भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी मंगलवार को लंदन के लिए रवाना होंगे।

स्टार स्पोर्ट्स के मुताबिक लंदन के लिए जो खिलाड़ी मंगलवार को रवाना होंगे उनमें विराट कोहली, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और आर अश्विन शामिल हैं। इन खिलाड़ियों का आईपीएल में सफर खत्म हो चुका है। वहीं रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा फाइनल मैच के ठीक एक दिन बाद यानी 29 मई को लंदन के लिए रवाना हो सकते हैं और बाकी की टीमें भी उनके साथ ही जाएगी। उमेश यादव और उनादकट ने अपनी फिटनेस टेस्ट पास कर ली है तो वहीं इस टीम के साथ चेतेश्वर पुजारा लंदन में ही जुड़ेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम इंडिया के साथ तीन नेट गेंदबाज जाएंगे जिसमें अंकित चौधरी, आकाशदीप और यारा पृथ्वीराज शामिल है। आपको बता दें कि भातरीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। पहले सीजन में भारत को फाइनल मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली थी और टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में थी। इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वो पिछली गलती को ना दोहराते हुए इस बार चैंपियन बने। वहीं बीसीसीआई की कोशिश है कि टीम इंडिया को एक अभ्यास मैच भी खेलने को मिल जाए।