वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच में कंगारू टीम ने भारत को जीत के लिए 444 रन का बड़ा लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल को थर्ड अंपायर ने गलत कैच आउट दे दिया तो वहीं इंग्लैंड में पहले से काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ना तो पहली पारी में चले और ना ही दूसरी पारी में वो टीम के किसी काम आए। वहीं पहली पारी में फेल रहने वाले कप्तान रोहित शर्मा दूसरी पारी में लय में दिखे, लेकिन नाथन लियोन की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। हालांकि रोहित ने जो पारी खेली वो आईसीसी के फाइनल में उनकी अब तक की सबसे बड़ी पारी साबित हुई।

रोहित शर्मा ने खेली आईसीसी फाइनल की सबसे बड़ी पारी

रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में 60 गेंदों पर 43 रन की अच्छी पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 7 चौके व एक छक्का भी लगाया। लय में दिख रहे रोहित शर्मा अपनी पारी को और बड़ा कर सकते थे, लेकिन नाथन लियोन की एक गेंद पर वो पगबाधा आउट हो गए। हालांकि रोहित शर्मा आईसीसी के फाइनल में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब जरूर रहे। इससे पहले रोहित शर्मा का आईसीसी फाइनल में सबसे बेस्ट स्कोर न्यूजीलैंड के खिलाफ 34 रन था जो उन्होंने साल 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पहली पारी में बनाया था।

ICC फाइनल में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

30* रन- बनाम पाकिस्तान (टी20 विश्व कप 2007
9 रन – बनाम इंग्लैंड (सीटी 2013)
29 रन – बनाम श्रीलंका (टी20 विश्व कप 2014)
0 रन – बनाम पाकिस्तान (सीटी 2017)
34 रन – बनाम न्यूजीलैंड (डब्ल्यूटीसी 2021)
30 रन – बनाम न्यूजीलैंड (डब्ल्यूटीसी 2021)
15 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया (डब्ल्यूटीसी 2023)
43 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया (डब्ल्यूटीसी 2023)

किसी काम नहीं आए चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा इस टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से पहले इंग्लैंड में ही थे और काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे थे। कयास लगाया जा रहा था कि वो काउंटी में अच्छी फॉर्म में हैं तो भारत के लिए रन बनाएंगे, लेकिन इसका ठीक उल्टा हुआ और वो पहली और दूसरी पारी में भारत के किसी काम नहीं आ सके और जल्दी आउट हो गए। पहली पारी में पुजारा ने 25 गेंदों पर 14 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 47 गेंदों पर सिर्फ 27 रन की पारी खेली और आउट हो गए। पुजारा की पहले से इंग्लैंड में मौजूदगी और उनका बेहतरीन फॉर्म टीम इंडिया के किसी काम नहीं आया।