आईपीएल 2023 के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। लंदन के द ओवल मैदान पर 7 जून से शुरू होने वाले इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भारत-ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। शास्त्री ने जिस 11 सदस्यीय टीम का चयन किया है उसमें 7 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं जबकि उन्होंने सिर्फ 4 भारतीय खिलाड़ी को अपनी इस टीम में जगह दी है जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और मो. शमी शामिल हैं।
रवि शास्त्री ने संयुक्त प्लेइंग इलेवन में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और उस्मान ख्वाजा को चुना है और उन्होंने अपनी टीम का कप्तान भी हिटमैन को ही बनाया है। वहीं उन्होंने अपनी इस टीम में तीसरे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर मार्शन लाबुशाने का चयन किया। चौथे नंबर पर उन्होंने दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली को रखा है। शास्त्री ने इस टीम में पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए स्टीव स्मिथ का चयन किया।
रवि शास्त्री ने इस टीम में भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी रखा और उन्हें बल्लेबाजी क्रम में सातवां स्थान दिया जबकि विकेटकीपर के रूप में उन्होंने एलेक्स कैरी का चुनाव किया। तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने इस टीम में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मो. शमी को रखा जबकि स्पिनर के रूप में लाथन लियोन को अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी। रवि शास्त्री की इस टीम में भारत के भरोसेमेंद बल्लेपबाज चेतेश्वर पुजारा जगह नहीं बना पाए तो वहीं उन्होंने डेविड वॉर्नर का भी चयन नहीं किया। इसके अलावा उन्होंने बेहतरीन स्पिनर आर अश्विन को भी टीम में शामिल नहीं किया।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए रवि शास्त्री की संयुक्त प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, रविंद्र जडेजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, मो. शमी।