भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में मिशन टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के लिए इंग्लैंड में मौजूद है। रोहित शर्मा पर इस बार पिछले 10 साल के उस उम्मीदों का बोझ है जो हर भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में चल रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में आखिरी आईसीसी टाइटल चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीती थी, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया कोई आईसीसी खिताब नहीं जीत पाई है। साल 2013 से बाद से अब तक भारतीय टीम कई बड़े टूर्ना्मेंट में ट्रॉफी के करीब पहुंच गई, लेकिन उसे जीतने में कामयाब नहीं हो पाई, लेकिन इस बार उम्मीद की जा रही है कि रोहित शर्मा उस सूखे को खत्म कर सकते हैं।

10 साल में 8 बार आईसीसी ट्रॉफी के करीब पहुंची टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम हर आईसीसी टूर्नामेंट में जीत के लिए फेवरेट मानी जाती रही है, लेकिन 2013 के बाद वो बड़े मौके पर फेल हो जाती है। शुरुआत करते हैं साल 2013 के बाद खेली गई टी20 वर्ल्ड कप की। साल 2014 में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन श्रीलंका के हाथों भारतीय टीम को हार मिली। इसके बाद भारत ने 2015 वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन वहां पर ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया का रास्ता रोक दिया।

साल 2016 में एक बार फिर से भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया था, लेकिन वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया का रास्ता रोक दिया। फिर 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और टीम इंडिया आईसीसी टाइटल जीतने से चूक गई। इसके बाद साल 2019 में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली, लेकिन भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड विलेन बन गई और इस मैच में हार के बाद टीम इंडिया का सफर वहीं खत्म हो गया था।

इन बड़े टूर्नामेंट्स में चैंपियन बनने के काफी करीब आकर भारतीय टीम को हारकर बार-बार बाहर होना पड़ा, लेकिन साल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में फाइनल में पहुंची, लेकिन वहां भी कीवी टीम ने भारत को हराकर उसके चैंपियन बनने के ख्वाब को तोड़ दिया। इसके बाद साल 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली थी, लेकिन इंग्लैंड की टीम ने भारत को 10 विकेट से हराकर एकतरफा अंदाज में मैच जीतकर भारत को आगे बढ़ने से रोक दिया।

अब टीम इंडिया ने 2021-23 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकिल में कई उतार-चढ़ाव को देखते हुए फाइनल में जगह बनाई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में अब टीम इंडिया के पास पिछले दस साल का सूखा खत्म करने के बेहतरीन मौका है। हालांकि इंग्लैंड में खेले जाने वाले इस फाइनल मुकाबले में भारत के सामने कंगारू टीम है, लेकिन भारत को जीत हासिल करने के लिए उसे किसी भी कीमत पर हराना ही होगा। वैसे ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया टेस्ट चैंपियन बन पाती है या नहीं। ये मुकाबला 7 जून से 11 जून तक लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा और इसके लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।