वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा व चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी को लेकर काफी बातें की जा रही है। वैसे ये सही भी है क्योंकि ये तीनों ही मौजूदा टीम की बल्लेबाजी की जान हैं। कंगारू टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी पैट कमिंस की सेना को कोहली और पुजारा से सावधान रहने की सलाह दी है तो वहीं रोहित शर्मा को लेकर भी कहा जा रहा है कि वो बड़े मैच के प्लेयर हैं। इन सभी बड़े नामों के बीच भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप में एक ऐसा भी नाम है जो इस समय गजब की फॉर्म में है।
हम बात कर रहे हैं शुभमन गिल की जो आईपीएल 2023 में धूम मचाकर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। उन्होंने इस सीजन में 890 रन बनाए थे और उन्होंने एक से बढ़कर एक गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए। वैसे भारत में खेलने के ठीक बाद गिल को इंग्लैंड में टेस्ट खेलना है, लेकिन क्रिकेट के हर प्रारूप के मुताबिक गेयर कैसे बदलते हैं इसके बारे में गिल को बहुत अच्छी तरह से पता है। वसीम अकरम ने भी गिल के बारे में कहा है कि उनके पास हर तरह के शॉट हैं और अगर मैं उन्हें गेंदबाजी करता तो वो वैसा ही था जैसे में सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी कर रहा हूं। अकरम अगर इस तरह से गिल के बारे में कह रहे हैं तो जरूर उनमें कुछ खास है साथ ही अकरम ने उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट का अगला स्टार खिलाड़ी करार दिया।
अब बात कर लेते हैं कि आखिर कंगारू टीम को गिल से भी क्यों खतरा है। शुभमन गिल का अगर टेस्ट रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर रन बनाए हैं। शुभमन गिल ने 15 टेस्ट मैचों की 28 पारियों में 34.23 की औसत से 890 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं जबकि बेस्ट स्कोर 128 रन रहा है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही है। गिल ने कंगारू टीम के खिलाफ ये 128 रन आईपीएल से ठीक पहले भारत में ही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में अहमदाबाद में ठोका था।
टेस्ट क्रिकेट में अगर गिल के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस टीम के खिलाफ 5 मैचों की 9 पारियों में 51.62 की औसत के साथ 413 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक मौजूद है। अब गिल के ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने वहां पर तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 51.80 की औसत से 259 रन बनाए हैं। इंग्लैंड का कंडीशन भी काफी हद तक ऑस्ट्रेलिया जैसा ही है। अब ऑस्ट्रेलिया में गिल के प्रदर्शन को देखते हुए इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि वो इंग्लैंड की धरती पर भी टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वैसे गिल को इंग्लैंड में एक्स्ट्रा बाउंस से सिर्फ बचने की जरूरत है। अगर वो ऐसा कर जाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने में कामयाब हो जाएंगे।