WTC Final 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया की बल्लेबाजी को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार इस चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहुंची है। पहले सीजन में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

संजय मांजरेकर का मानना है कि भारतीय गेंदबाजी में कोई कमी नहीं है और इसकी गुणवत्ता शानदार है, लेकिन बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए रियल इशू है। उनके मुताबिक भारतीय गेंजबाज इस अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को चुनौती देने में पूरी तरह से सक्षम हैं।

मांजरेकर ने कहा कि जब मैं इस भारतीय टीम को देखता हूं तो मुझे गेंदबाजी में गुणवत्ता दिखाई देती है, लेकिन इस टीम की समस्या सिर्फ बल्लेबाजी होगी। मुझे लगता है कि यह एक ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है जो इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है, लेकिन मैं बल्लेबाजी को लेकर थोड़ा चिंतित हूं। उन्होंने ये बातें स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान पर कही।

मांजरेकर ने कहा कि यदि आप भारत के टॉप छह बल्लेबाजों को देखें और उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हैं और कल्पना करते हैं कि वो इंग्लैंड में खेल रहे हैं तो ये आपको आत्मविश्वास देता है। रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर विश्वसनीय खिलाड़ी हैं, लेकिन इन दोनों को छोड़कर बाकी की फॉर्म के आधार पर थोड़ा सवालिया निशान है।

उन्होंने आगे कहा कि भारत की गेंदबाजी उसे गेम में वापस ला सकती है। यहां सिर्फ एक टेस्ट खेला जाना है और इसलिए वापसी करने की संभावना कम है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट ऐसा है कि अगर आप पहले दो दिनों में अच्छा नहीं खेलते हैं और आप अगर बाद में अपने खेल में सुधार करें तो वापसी हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत साइड है, लेकिन मुझे भारतीय गेंदबाजी की गुणवत्ता पर बहुत भरोसा है और वो कंगारू टीम को परेशान कर सकते हैं।