WTC Final 2023, IND vs AUS: आईपीएल 2023 धीरे-धीरे आगे बढ़ता जा रहा है और टीमों के बीच प्लेऑफ की जंग रोमांचक होती जा रही है। टीम के खिलाड़ी जीत के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार है। इस कारण कई बार खिलाड़ी जोखिम लेते हैं और चोटिल हो जाते हैं। लीग के आगे बढ़ते-बढ़ते चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट भी बढ़ती जा रही है। इस लिस्ट में कई भारतीय खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है जिसने रोहित शर्मा और टीम इंडिया की परेशानी भी बढ़ा दी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा WTC Final
आईपीएल के फौरन बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। सात जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें लंदन के द ओवल मैदान पर आमने-सामने होंगी। दोनों ही देश इस मैच के लिए टीम का ऐलान कर चुके हैं। भारत के लिए मुश्किल ये है कि उसकी टीम के 25 प्रतिशत खिलाड़ी फिलहाल फिट ही नहीं है।
शार्दुल की फिटनेस पर कायम हैं सवाल
टीम में शामिल, शार्दुल ठाकुर पूरी तरह फिट नहीं है। उन्होंने केकेआर के लिए तीन मैच नहीं खेले और फिर वापसी की। हालांकि वो अब भी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। ये टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है। उमेश भी केकेआर का ही हिस्सा हैं और इस समय हैमस्ट्रिंग से परेशान हैं। इंग्लैंड की पिचों पर तेज गेंदबाजों का रोल काफी अहम होता है। इसी कारण उमेश का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब है।
जयदेव और केएल राहुल भी हुए चोटिल
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में शामिल जयदेव उनाकट भी चोटिल हो गए। उन्हें टीम के ट्रेनिंग सेशन में चोट लगी जब वह जमीन पर गिर गए। जयदेव काफी दर्द में नजर आ रहे थे। वहीं स्टार बल्लेबाज केएल राहुल भी सोमवार को आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए। फील्डिंग करते हुए गेंद उनके पैर पर लगी। टीम इंडिया पहले ही जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के न होने से काफी परेशान हैं, ऐसे में टीम में शामिल किए गए खिलाड़ियों का चोटिल होना उनकी मुश्किलें और बढ़ा देगा।