लंदन के द ओवल में खेले जा रहे दूसरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में दो दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम पूरी तरह से बैकफुट पर दिख रही है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में फिलहाल तो अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है जिससे उबरना टीम इंडिया के लिए आसान तो नहीं दिख रहा है।
टीम इंडिया की इस हालत के बाद पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि मौजूदा टीम में आईसीसी खिताब जीतने के लिए जिस निडरता की जरूरत है उसकी कमी दिख रही है। वहीं उन्होंने माना कि चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरना कुछ सही नहीं था। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने साल 2013 के बाद से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है।
हरभजन सिंह ने पीटीआई के साथ बात करते हुए कहा कि अगर टीम की कौशल या प्रतिभा की बात करें तो उसमें कोई कमी नहीं दिखती है, लेकिन मुझे लगता है कि आपको बड़े मैच में ज्यादा खुलकर खेलने की आवश्यकता होती है। मुझे लगता है कि हमने कुछ जरूरत से ज्यादा इसका बोझ ले लिया है। जरूरत इस बात की है कि हम बिल्कुल खुलकर खेलें और रिजल्ट के बारे में नहीं सोचें। आप खिलड़ियों को अपनी जिम्मेदारी समझा दें और वो अपना काम करेंगे। अगर आप उन पर दबाव डालते हैं तो वो परफॉर्म नहीं कर पाते और उनके आत्मविश्वास में कमी आती है।
हरभजन सिंह इस वक्त इंग्लैंड में ही हैं और वो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मुकाबले में कमेंट्री कर रहे हैं। उन्होंने देखा कि खिलाड़ी इस मैच को लेकर दबाव में हैं और उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को सलाह दी कि वो खुलकर खेलें और परिणाम के बारे में नहीं सोचें। उन्होंने कहा कि अगर आप अच्छा नहीं कर पाते तो कोई बात नहीं, लेकिन अपना बेस्ट दें। आप निडर होकर खेलें और यही एक तरीका है जिसके बाद हम आईसीसी कप उठा सकते हैं।