भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज का पहला टेस्ट मैच अपने नाम किया था। इस तरह उसने 1-0 से सीरीज जीती। भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में भी जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन बारिश ने उसका पूरा खेल बिगाड़ दिया।

दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने के कारण भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर खिसक गई।

भारत का परसेंटाइल 100 से कम होकर 66.67 रह गया

पहले नंबर पर भारत की परंपरागत प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान पहुंच गई। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के कारण भारत को 4 डब्ल्यूटीसी अंक ही मिले। इस तरह अब उसके दो मैच में कुल 16 अंक हो गए हैं, जबकि उसका परसेंटाइल 100 से खिसक कर 66.67 हो गया।

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी पाकिस्तान ड्राइविंग सीट पर

वहीं पाकिस्तान के एक मैच में 12 अंक हैं। उसका परसेंटाइल 100 है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी ड्राइविंग सीट पर है। कोलंबो में 24 जुलाई 2023 से शुरू हुए दो मैच की सीरीज के आखिरी टेस्ट में पाकिस्तान ने श्रीलंका की पहली पारी 166 रन पर समेट दी। उसने पहले दिन का खेल खत्म होने के समय तक अपनी पहली पारी में 2 विकेट पर 145 रन बना लिए थे।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अन्य टीमों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया तीसरे, इंग्लैंड चौथे और वेस्टइंडीज 5वें नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 4 मैच खेले हैं। इसमें से उसने दो जीते हैं और एक गंवाया है। उसके 26 अंक हैं, लेकिन परसेंटाइल 54.17 ही है। इंग्लैंड ने भी 4 टेस्ट मैच खेले हैं।

इसमें से इंग्लैंड को दो में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक में जीत हासिल हुई है। बारिश के कारण मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था। इंग्लैंड के 14 अंक हैं और उसका परसेंटाइल 29.17 है। वेस्टइंडीज के कुल 4 अंक हैं। उसका परसेंटाइल 16.67 है।