भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ से हुईं बातें सार्वजनिक करना भारी पड़ सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साहा से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांग सकता है। दरअसल, बीसीसीआई को लगता है कि केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी होने के कारण ऋद्धिमान साहा ने नियमों का उल्लंघन किया है।

साहा अभी बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंधित सूची में शामिल हैं। बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऋद्धिमान साहा को नहीं चुना। उसके बाद से साहा लगातार खबरों में बने हुए हैं। उन्होंने पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ पर टीम में नहीं चुने जाने को लेकर बातें कहीं। यही नहीं, उन्होंने गांगुली और द्रविड़ से हुईं निजी बातचीत को भी सार्वजनिक किया।

समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, केंद्रीय अनुबंध में ग्रुप बी में शामिल ऋद्धिमान साहा के बारे में पता चला है कि उन्होंने नियम 6.3 का उल्लंघन किया है। इस नियम के अनुसार, ‘कोई भी खिलाड़ी खेल, अधिकारियों, खेल में हुई घटनाओं, प्रौद्योगिकी के उपयोग, चयन मामलों या खेल से संबंधित किसी भी अन्य मामले के बारे में किसी तरह के मीडिया में ऐसी टिप्पणी नहीं करेगा जो बीसीसीआई की राय में प्रतिकूल है या खेल, टीम या बीसीसीआई के हित में नहीं है।’

ऋद्धिमान साहा ने अपने चयन को लेकर राहुल द्रविड़, सीनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन चेतन शर्मा और सौरव गांगुली के साथ हुई निजी बातचीत को सार्वजनिक किया था। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने पीटीआई से कहा, ‘हां, ऐसी संभावना है कि बीसीसीआई ऋद्धिमान से पूछे कि केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर होने के बावजूद उन्होंने चयन मामलों पर क्यों बात की।’

अरुण धूमल ने कहा, ‘जहां तक बीसीसीआई अध्यक्ष का सवाल है, तो उन्होंने (गांगुली) उन्हें (साहा को) मोटिवेट करने की कोशिश की थी। बोर्ड शायद यह जानना चाहेगा कि उन्होंने कोच द्रविड़ के साथ ड्रेसिंग रूम में हुई बातचीत को क्यों सार्वजनिक किया।’

बीसीसीआई क्या साहा को औपचारिक कारण बताओ नोटिस देगा या मौखिक रूप से इस मुद्दे के बारे में पूछेगा? के सवाल पर अरुण धूमल ने कहा, ‘हमने अब तक इस मामले पर फैसला नहीं किया है। हम सभी व्यस्त हैं, लेकिन कुछ दिनों में उन्हें फोन किया जाएगा।’

बता दें कि 37 वर्षीय ऋद्धिमान साहा ने ट्वीट कर यह भी कहा था कि उन्हें एक पत्रकार ने व्हाट्सएप पर उन्हें धमकी दी है। हालांकि, साहा ने पत्रकार के नाम को अब तक उजागर नहीं किया है। उन्होंने कहा था कि हर किसी को एक मौका दिया जाना चाहिए।