भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और एक पत्रकार के धमकी भरे मैसेज का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन एक नया एंगल इस खबर पर सामने आ रहा है। सोमवार को इंडियन एक्सप्रेस की एक सूत्र से बातचीत के बाद यह पता चला था कि बीसीसीआई इस मामले पर जांच करेगा और साहा से पत्रकार का नाम पूछा जाएगा। वहीं अब भारतीय क्रिकेटर ने कहा है कि उनसे अभी तक बोर्ड ने संपर्क नहीं किया है।
हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए ऋद्धिमान साहा ने कहा कि,’अभी तक मुझसे बीसीसीआई ने किसी भी तरह की बातचीत नहीं की है। अगर वह मुझसे पत्रकार का नाम पूछेंगे तो मैं बता दूंगा। लेकिन किसी का करियर खराब करके उसे नीचा दिखाने की मेरी मानसिकता नहीं है। मेरे माता-पिता ने मुझे यह नहीं सिखाया है। इसलिए मैंने अपने ट्वीट में नाम नहीं खोला।’
साहा ने बताया- क्यों शेयर किए स्क्रीनशॉट्स?
टेस्ट क्रिकेट में भारत के मौजूदा समय में अनुभवी विकेटकीपर साहा ने आगे कहा कि,’मैंने यह स्क्रीनशॉट इसलिए शेयर किए ताकि अन्य क्रिकेटर्स को पता चले कि मीडिया में कोई ऐसा है जो खिलाड़ियों की इच्छा की कदर नहीं करता। मैं अपने ट्वीट से बताना चाहता था कि यह सही नहीं है। मैं ऐसा मैसेज सभी को देना चाहता था कि जो हुआ गलत हुआ ऐसा किसी अन्य को आगे से नहीं करना चाहिए।’
आपको बता दें कि पत्रकार वाले इस मामले पर ऋद्धिमान साहा को हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, प्रज्ञान ओझा, पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री समेत क्रिकेट जगत के कई लोगों से समर्थन मिला। साहा ने यह भी बताया कि,’ओझा का उनके पास कॉल आया और उन्होंने कहा कि अगर आप इस मैटर को आगे लीगल तौर पर ले जाना चाहते हैं तो ले जाइए। बीसीसीआई आपकी मदद करेगा।’
इससे पहले सोमवार को ही बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने पीटीआई/भाषा से कहा था कि,’हम ऋद्धिमान से उनके ट्वीट के बारे में पूछेंगे और जानेंगे की असल में क्या घटना हुई है। हमें यह जानने की जरूरत है कि क्या उन्हें धमकी दी गई थी और उनके ट्वीट की पृष्ठभूमि तथा संदर्भ क्या था। मैं और कुछ नहीं कह सकता। हमारे सचिव (जय शाह) ऋद्धिमान से जरूर बात करेंगे।’
गौरतलब है कि श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने के बाद यह सभी विवाद तब सामने आए जब ऋद्धिमान साहा ने कई मीडियाकर्मियों को इंटरव्यू दिए। लेकिन चुनिंदा नामों में अपना नाम नहीं होने से वह पत्रकार भड़क गया और उसके धमकी भरे मैसेज भारतीय विकेटकीपर को किए। जिसके स्क्रीनशॉट साहा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दिए।