Wrestlers Protest On Jantar-Mantar: लगता है केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की अपील का जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों पर कोई असर नहीं हुआ है। वे भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) के बृजभूषण शरण सिंह और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के पदाधिकारियों पर लिए गए एक्शन से संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं। शायद यही वजह है कि अनुराग ठाकुर की अपील के अगले दिन यानी 15 मई 2023 को विनेश फोगाट ने जंतर-मंतर से हुंकार भरी। उन्होंने ऐलान किया कि पहलवान अब अपने प्रदर्शन का दायरा बढाएंगे, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके आंदोलन को दबाने की कोशिश की जा रही है और जंतर-मंतर पर जहां पहलवान धरना दे रहे हैं, उतने क्षेत्र को जेल में तब्दील करने की कोशिश हो रही है।

विश्व चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाले पहली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘हम सिर्फ प्रोटेस्ट साइड (जंतर मंतर) पर ही बैठकर प्रदर्शन को आगे नहीं बढ़ाएंगे, बल्कि हम जंतर मंतर से बाहर जाकर भी आंदोलन को बढ़ाने का काम करेंगे, क्योंकि हमें ऐसा महसूस होता है कि हमारा जो यह प्रदर्शन है इसको बिल्कुल भीचने (दबाने) का काम किया जा रहा है, बिल्कुल जेल में तब्दील करने की कोशिश की जा रही है।’

सिर्फ कुश्ती की महिलाओं नहीं, हर पीड़ित महिला के लिए है प्रदर्शन

विनेश फोगाट ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘…तो हम इसको जितना ओपनली जाकर हर व्यक्ति तक पहुंचाना चाहते हैं, क्योंकि यह देश की बेटियों की लड़ाई है। यह सिर्फ कुश्ती और सिर्फ कुश्ती की महिला खिलाड़ियों की बात नहीं है। यह हर उस स्पोर्ट्सपर्सन की आवाज है, यह हर उस महिला की आवाज है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में काम करती हैं और उनके साथ शोषण होता है, लेकिन वह अपनी आवाज उठा नहीं पाईं।’

विनेश फोगाट ने बताया कि 15 मई को सभी पहलवान कनॉट प्लेस में जाएंगे और सबके सामने अपनी बातें रखेंगे। विनेश फोगाट ने कहा, ‘हम लोगों को बताएंगे कि हमारे साथ क्या और कैसे हो रहा है। हम उनसे अपील करेंगे कि आप इस न्याय की लड़ाई में हमारा साथ दीजिए।’

जकार्ता एशियाई खेल 2018 की स्वर्ण पदक विजेता विनेश ने कहा, ‘हम इस प्रदर्शन को विश्वस्तर पर ले जाएंगे। हम अन्य देशों के ओलंपियन और ओलंपिक पदक विजेताओं से संपर्क करेंगे। हम उन्हें पत्र लिखकर उनसे समर्थन मांगेंगे।’

वैश्विक मंच पर ले जाएंगे विरोध प्रदर्शन

पीटीआई की खबर के मुताबिक, पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं करने की स्थिति में विदेश के ओलंपिक पदक विजेताओं और खिलाड़ियों से संपर्क करके अपने आंदोलन को वैश्विक मंच पर ले जाने का फैसला किया है। पहलवानों ने कहा कि आंदोलन को लेकर 21 मई के बाद एक बड़ा फैसला लिया जाएगा।

पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर दे रहा धरना

ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट समेत देश के चोटी के पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले महीने की 23 तारीख से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बृजभूषण पर महिला पहलवानों का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इन पहलवानों में एक नाबालिग भी शामिल है।

प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का पीछा किया जा रहा है: विनेश फोगाट

विनेश फोगाट ने यह भी आरोप लगाया कि रविवार 14 मई 2023 की रात कुछ लोगों ने उनके प्रदर्शन की छवि बिगाड़ने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन स्थल पर पहलवानों का पीछा किया जा रहा है। विनेश ने कहा, ‘कुछ लोगों ने हमारे प्रदर्शन में बाधा डालने की कोशिश की। पिछली बार ऐसा तब हुआ जब हम विरोध स्थल पर बिस्तर ला रहे थे।’

पहलवानों के टेंट में घुसने की भी कोशिश हुई: विनेश फोगाट

उन्होंने कहा, ‘हमारा पीछा किया जा रहा है। लोग रिकॉर्डिंग कर रहे हैं और तस्वीरें ले रहे हैं। जब हम उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं तो वे हमारी बात नहीं मानते। कुछ अनजान लोग (महिलाओं) यहां (पहलवानों द्वारा लगाए गए टेंट के अंदर) सोने की भी कोशिश कर रहे थे।’ विनेश ने कहा कि वे अपने प्रदर्शन को जंतर मंतर तक ही सीमित नहीं रखेंगे और अपनी पीड़ा से देश के हर नागरिक को अवगत कराने की कोशिश करेंगे।

21 मई तक नहीं मिला न्याय तो लेंगे बड़ा फैसला: विनेश फोगाट

विनेश ने कहा, ‘आज हमने कनॉट प्लेस जाने और वहां लोगों से बात करने और न्याय के लिए हमारी लड़ाई में उनका समर्थन मांगने का फैसला किया है। हमने (बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई के लिए) 21 मई की समय सीमा तय की है। अगर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो इसके बाद हम अपने आंदोलन को लेकर बड़ा फैसला करेंगे।’

वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह 15 मई को जंतर मंतर पहुंचे और पहलवानों को अपना समर्थन दिया। रियो ओंलिपक में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक ने ट्वीट कर भी इस बात की जानकारी दी।

चौधरी बीरेंद्र सिंह ने पीटीआई से कहा, ‘पहलवानों ने जिन विषयों पर अपनी आवाज बुलंद की है। उन विषयों का समाधान जल्दी निकले और अगर कोई दोषी है तो उस पर कार्रवाई हो। जो जांच… चाहे वह पुलिस करे, चाहे कोर्ट की बनाई हुई कमेटी करे और चाहे स्पोर्ट्स काउंसिल करे। महिला, जिन्होंने मुद्दों को उठाया है, ये मुद्दे बहुत गंभीर हैं देश के लिए, ये महिला की सामाजिक आजादी की तरफ इशारा करते हैं। तो ऐसे मुद्दों पर जांच पर पूर्ण संतुष्टि होनी चाहिए।’