Wrestlers Letter to Amit Shah: जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे देश के पहलवानों के लिए बीती रात बहुत मुश्किल रही। खिलाड़ियों की दिल्ली पुलिस के साथ भिड़ंत हुई जिसके बाद सुबह तक हंगामा चलता रहा। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि रात को हंगामे के समय ही पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह को खत लिखा है। ये खत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट विनेश फोगाट ने इस खत की असलियत बताई है।

विनेश ने ट्वीट करके बताई सच्चाई

विनेश फोगाट ने वायरल हुए खत की तस्वीर शेयर की और बताया कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है। विनेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम खिलाड़ियों की तरफ़ से कोई लेटर किसी को नहीं लिखा गया है, फेक लेटर है।’

झूठा है वायरल हो रहा खत

ऐसा कहा जा रहा था कि इस खत में दिल्ली पुलिस की शिकायत की गई है। बुधवार रात को दिल्ली पुलिस के साथ हुई झड़प के बारे में बताया गया और कहा कि महिला खिलाड़ियों को गाली दी गई है। हालांकि पहलवानों ने ये साफ कर दिया कि उन्होंने ऐसा कोई खत अमित शाह को नहीं लिखा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस के बीच हुई हाथापाई को लेकर बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ उसके व्यवहार को दुखद और शर्मनाक बताया। केजरीवाल ने एक ट्वीट में आरोप लगाया कि घमंड में पूरी भाजपा का दिमाग़ खराब हो चुका है।