वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का ऑक्शन सोमवार, 13 फरवरी को होना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑक्शन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। ऑक्शन में ऑक्शनर यानी नीलामकर्ता की भूमिका महिला निभाएगी। बोर्ड ने इसकी जानकारी पांचों फ्रेंचाइजी को दे दी है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ह्यूग एडमीड्स, रिचर्ड मैडली और चारू शर्मा को इस भूमिका में देखा जा चुका है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार डब्ल्यूपीएल 2023 प्लेयर ऑक्शन रूल्स के अनुसार, पांच डब्ल्यूपीएल फ्रेंचाइजी को बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि मलिका आडवाणी की देखरेख में नीलामी का आयोजन होगा। वह मुंबई की रहने वाली हैं। आर्ट इंडिया कंसल्टेंट्स फर्म में पार्टनर औप मॉडर्न एंड कंटेम्पररी इंडियन आर्ट में आर्ट करलेक्टर कंसलटेंट हैं।

एक टीम में छह विदेशी खिलाड़ी

बीसीसीआई ने टीमों को यह भी जानकारी दी है कि हर टीम में कम से कम 15 खिलाड़ी होंगी और कम से कम 9 करोड़ रुपये खर्च करना होन। पर्स में कुल 12 करोड़ रुपये है। किसी भी टीम में केवल छह विदेशी खिलाड़ी होंगी। कुल 409 खिलाड़ियों की बोली लगेगी, जिनमें से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं। आठ खिलाड़ी एसोसिएट देश से हैं। खिलाडियों की सेट में बोली लगेगी। मार्की खिलाड़ी, बल्लेबाज, आलराउंडर, विकेटकीपर, तेज गेंदबाज, स्पिन गेंदबाज और इमर्जिंग प्लेयर ये सेट होंगे।

बेस प्राइस के पांच अलग-अलग स्लैब

नीलामी रजिस्टर में खिलाड़ियों के बेस प्राइस के पांच अलग-अलग स्लैब हैं। 50 लाख रुपये, 40 लाख रुपये, 30 लाख रुपये, 20 लाख रुपये और 10 लाख रिपये। 24 खिलाड़ी टॉप ब्रैकेट में हैं। हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, एलिसे पेरी, सोफी एक्लेस्टोन, सोफी डिवाइन और डिआंड्रा डॉटिन सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाली खिलाड़ियों में शामिल हैं। 30 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 40 लाख रुपये रखा है। बीसीसीआई नीलामी के दौरान हर घंटे स्ट्रैटेजी ब्रेक भी देगा। प्रत्येक ब्रेक 10 मिनट का होगा जिससे फ्रेंचाइजी नियमित अंतराल में अपनी रणनीति की समीक्षा कर सकेंगी।