महिला प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन के लिए सभी पांच टीमों ने अपनी रिलीज और रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। इस बार की रिलीज लिस्ट ने सभी को चौंका दिया है। सभी पांच टीमों में से कुल 9 ऐसी खिलाड़ी रिलीज हुई हैं जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 15 सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा थीं। इसमें दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, राधा यादव जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।

आगामी सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होगा जिसके लिए सभी टीमें अधिकतम पांच खिलाड़ी रिटेन कर सकती थीं। इसमें से अधिकतम तीन भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी रिटेन किए जा सकते थे। इसी लिहाज से सभी टीमों की अब रिलीज-रिटेंशन लिस्ट जारी हो गई है। वहीं भारत के 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप विनिंग स्क्वाड की 9 खिलाड़ी रिलीज हुई हैं।

कौन-कौन सी विश्व विजेता खिलाड़ी रिलीज?

दिल्ली कैपिटल्स ने वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहीं अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और श्री चरणी को रिलीज किया है। वहीं आरसीबी ने स्नेह राणा और रेणुका सिंह ठाकुर को अपनी रिटेंशन लिस्ट में जगह नहीं दी है। इसके अलावा यूपी वॉरियर्स ने वर्ल्ड कप की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा और उनके अलावा उमा छेत्री और क्रांति गौड़ को अपने स्क्वाड से रिलीज कर दिया है। जबकि गुजरात जायंट्स ने हरलीन देओल को रिटेंशन लिस्ट में शामिल नहीं किया है।

देखें सभी 5 टीमों की रिलीज-रिटेंशन लिस्ट

दिल्ली कैपिटल्स

रिटेन- एनाबेल सदरलैंड, मारिजान कैप, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, निकी प्रसाद

रिलीज- मेग लैनिंग, स्नेहा दीप्ती, एलिस कैप्सी, जेस जोनासन, मिनु मनी, राधा यादव, तानिया भाटिया, नंदिनी कश्यप, सारा ब्राइस, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, श्री चरणी, तितास साधु।

मुंबई इंडियंस

रिटेन- हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर, हैली मैथ्यूज, नेट सीवर ब्रंट, जी कमालिनी

रिलीज- यास्तिका भाटिया, साइका इशाक, संजना संजीवन, एमेलिया कर, क्लोए ट्रायन, जिंतीमनी कालिता, संस्कृति गुप्ता, अमनदीप कौर, पूजा वस्त्राकर, एसबी कीर्तना, नादिन डी क्लर्क, शबनिम इस्माइल, अक्षिता महेश्वरी, परुनिका सिसोदिया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी)

रिटेन- स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, ऋचा घोष, श्रेयांका पाटिल

रिलीज- डेनियल वायट, सभिनेनी मेघना, कनिका आहुजा, राघवी बिष्ट, जॉर्जिया वेरहम, हेदर ग्राहम, प्रेमा रावत, स्नेह राणा, किम गार्थ, जाग्रवी पवार, नुजहत परवीन, वीजे जोशिता, चार्ली डीन, रेणुका ठाकुर, आशा शोभना, एकता बिष्ट।

यूपी वॉरियर्स

रिटेन- श्वेता सेहरावत

रिलीज- किरण नावगिरे, वृन्दा दिनेश, आरुषी गोयल, जॉर्जिया वोल, ग्रेस हारिस, पूनम नानासाहब खेमनार, ताहलिया मैकग्रा, चमारी अट्टापट्टू, दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, अलाना किंग, सोफी एक्लेस्टोन, शिनेल हेनरी, उमा छेत्री, एलिसा हीली, अंजरी सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, गौहर सुल्ताना, क्रांति गौड़।

गुजरात जायंट्स

रिटेन- एश्लेग गार्डनर, बेथ मूनी

रिलीज- फीबी लिचफील्ड, लॉरा वोल्वार्ट, भारती फूलमली, भारती फुलमली, डियांद्रा डॉटिन, टीपी कंवर, शबनम एमडी, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन शेख, डैनियल गिब्सन, मेघना सिंह, काश्वी गौतम, सयाली सतघरे, मन्नत कश्यप, प्रिया मिश्रा, प्रकाशिका नाइक।