वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) में हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस (MIW) की टीम ने अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। गुजरात जायंट्स (GGT) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) के बड़ी जीत हासिल की है। 2 में से 2 मैच जीतकर वह अंक तालिका में टॉप पर है। उसका नेट रन रेट +5.185 है। गुजरात जायंट्स (GGT) की टीम सबसे नीचे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) की टीम उससे एक स्थान ऊपर है। दोनों ही टीमें अबतक जीत से महरूम हैं।
पर्पल और ऑरेज कैप पर मुंबई इंडियंस का कब्जा
वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) में पर्पल और ऑरेज कैप की बात करें तो मुंबई इंडियंस (MIW) के खिलाड़ियों का कब्जा है। दिल्ली कैपिटल्स (DCW) की खिलाड़ियों से टक्कर मिल रही है। ऑरेंज कैप की बात करें तो हेली मैथ्यूज 2 मैच में 124 रन बनाकर शीर्ष पर हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स (DCW) की ओपनर शैफाली वर्मा 1 मैच में 84 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। मुंबई की नटाली स्किवर 2 मैच में 78 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स की मेग लेनिंग 1 मैच में 72 रन बनाकर चौथे नंबर हैं। वही हरमनप्रीत कौर 2 मैच की 1 पारी में 65 रन बनाकर 5वें नंबर पर हैं।
पर्पल कैप की रेस में साइका इशाक टॉप पर
पर्पल कैप की बात करें तो साइका इशाक 2 मैच में 6 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स की तारा नॉरिस 1 मैच में 5 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। यूपी वॉरियर्स की किम गैराथ ने 1 मैच में 5 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं। मुंबई इंडियंस की अमेलिया केर 1 मैच में 4 विकेट लेकर चौथे नंबर पर हैं। हेली मैथ्यूज 2 मैच में 3 विकेट लेकर 5वें नंबर पर हैं।
शैफाली वर्मा और मेग लेनिंग के पास हेली मैथ्यूज से आगे निकलने का मौका
दिल्ली कैपिटल्स (DCW) और यूपी वॉरियर्स (UPW) के बीच मंगलवार को मैच में शैफाली वर्मा और मेग लेनिंग के पास हेली मैथ्यूज से आगे निकलने का मौका होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) के खिलाफ मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। दोनों ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शतकीय साझेदारी की थी। ऐसे में यूपी वॉरियर्स (UPW) के खिलाफ मैच में दोनों पर निगाहें होंगी। इसके अमेरिकी ऑलराउंडर तारा नॉरिस के पास पर्पल कैप पर कब्जा जमाने का मौका होगा। वह 2 विकेट लेते ही शाइका इशाक से आगे निकल जाएंगी।