Most runs scored as captain in the WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो इसमें इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट पहले स्थान पर हैं, लेकिन अगर बात बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन की हो तो इसमें भी जो रूट बाजी मारते हुए नजर आते हैं। यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जो रूट ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि अब वो इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान नहीं हैं, लेकिन फिलहाल ये रिकॉर्ड अब तक तो उनके नाम पर ही दर्ज है।
जो रूट हैं नंबर वन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 8 कप्तानों की लिस्ट में बाबर आजम, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल हैं। वैसे इस लिस्ट में पहले नंबर पर जो रूट 2835 रन के साथ मौजूद हैं और बतौर कप्तान उनका औसत 49.73 का रहा है। इस सूची में दूसरे नंबर पर श्रीलंका टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने शामिल हैं जिन्होंने 2160 रन बनाए थे और उनका औसत इस दौरान 49.09 का रहा था।
रोहित और कोहली से आगे हैं बाबर आजम
WTC में अब तक बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर 33.98 की औसत से 1801 रन बना चुके क्रेग ब्रेथवेट मौजूद हैं जबकि बाबर आजम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। बाबर ने बतौर कप्तान इस टेस्ट चैंपियनशिप में 53.90 की औसत के साथ 1725 रन बनाए थे। बाबर से ठीक नीचे बेन स्टोक्स 1426 रन बनाकर मौजूद हैं। इस सूची में टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली छठे नंबर पर हैं जिन्होंने 38.54 की औसत के साथ 1349 रन बनाए थे जबकि रोहित शर्मा सातवें नंबर पर 1090 रन के साथ हैं और उनका औसत 41.92 रहा है।
WTC में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन
2835 रन – जो रूट (49.73 औसत)
2160 रन – दिमुथ करुणारत्ने (49.09 औसत)
1801 रन – क्रेग ब्रेथवेट (33.98 औसत)
1725 रन – बाबर आजम (53.90 औसत)
1426 रन – बेन स्टोक्स (36.56 औसत)
1349 रन – विराट कोहली (38.54 औसत)
1090 रन – रोहित शर्मा (41.92 औसत)
1056 रन – केन विलियमसन (50.28 औसत)