बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में फिर फेल हो गए। बाबर आजम बुधवार 21 अगस्त 2024 से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हुए टेस्ट मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। बांग्लादेश के शोरफुल इस्लाम ने बाबर आजम को लिटन दास के हाथों कैच कराया। बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में घरेलू मैदान पर पहली बार शून्य पर आउट हुए हैं।
बाबर आजम ने घरेलू मैदान पर अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 24 पारियों में उन्होंने 67.77 के औसत से 1491 रन बनाए हैं। इसमें 6 शतक शामिल हैं। बाबर आजम का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में प्रदर्शन भी अब तक निराशाजनक ही रहा है।
बाबर आजम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) 2023-25 में अब तक 6 टेस्ट मैच खेले इसकी 10 पारियों में वह 20.20 के औसत से सिर्फ 202 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान वह शतक बनाना तो दूर एक अर्धशतक नहीं लगा पाए।
शून्य पर आउट होने के साथ ही बाबर आजम का फॉर्मेट में खराब फॉर्म जारी रहा। उनका 2023 क्रिकेट विश्व कप, पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे और 2024 टी20 विश्व कप में भी बल्ले से प्रदर्शन खराब रहा था। यह बाबर का घरेलू मैदान पर खेला गया 14वां टेस्ट मैच है।
टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तानी धरती पर अपनी 24वीं पारी से पहले वह कभी शून्य पर आउट नहीं हुए थे। बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में कुल मिलाकर 8वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं और पिछले 3 साल में पहली बार। पिछली बार जब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अपने स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए थे, तो वह अप्रैल 2021 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला गया मैच था।
टेस्ट क्रिकेट में बाबर के 8 शून्य में से दो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आए हैं, जबकि वह पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे में एक-एक बार बिना रन बनाए आउट हुए हैं। वह वेस्टइंडीज में भी दो बार शून्य पर आउट हुए हैं।
बारिश के कारण काफी देर से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को बल्लेबाजी के लिए अपनी बारी का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा। अब्दुल्ला शफीक और कप्तान शान मसूद के जल्दी आउट होने के बाद वह 7वें ओवर में मैदान पर उतरे।
खराब शुरुआत करने वाली पाकिस्तानी टीम को उम्मीद थी कि बाबर टीम को मुश्किल से उबार लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 29 साल के बाबर आजम ने शोरफुल इस्लाम की एक गेंद को लेग साइड में खेला और विकेटकीपर लिटन दास ने लेग साइड में एक शानदार कैच लपक लिया।