भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का मानना है कि वनडे विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में युजवेंद्र चहल को भी होना चाहिए था। युजवेंद्र चहल के होने से भारतीय क्रिकेट टीम फायदे में ही रहती। अंतिम क्षणों में अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया जाने पर भी उन्होंने अपनी राय रखी। युवराज सिंह ने कहा कि वह अनुभवी क्रिकेटर हैं। उनका होना भी टीम इंडिया के लिए अच्छा है।
युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम को 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 एकदिवसीय विश्व कप में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम में आखिरी क्षण में बदलाव करना पड़ा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 28 सितंबर 2023 को घोषणा की कि अक्षर पटेल की जगह अश्विन को विश्व कप टीम में शामिल किया गया है।
यह पूछने पर कि मध्यक्रम में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और इशान किशन को आजमाया गया है। तेज गेंदबाजों का कॉम्बीनेशन क्या होगा, युवराज सिंह ने बोला कि अच्छी बात यह है कि तीनों फॉर्म में हैं। यही बात तेज गेंदबाजों पर भी लागू होती है। देखिए पहले 2-3 मैच लगेंगे इसके बाद टीम इंडिया का कॉम्बीनेशन बन जाएगा। विश्व कप में कौन से दो प्लेयर X (एक्स) फैक्टर साबित हो सकते हैं, यह पूछने पर युवराज सिंह ने रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के नाम लिए।
जसप्रीत बुमराह मैच विजेता खिलाड़ी: युवराज सिंह
युवराज सिंह ने कहा, रविंद्र जडेजा बहुत अनुभवी हैं। जसप्रीत बुमराह भी फिटकर हो आ गए हैं। इन दोनों के आने से टीम बहुत मजबूत हुई है। ये दोनों ही खिलाड़ी टूर्नामेंट में विरोधी टीमों के लिए बहुत बड़ी परेशानी का सबब रहेंगे।
युवराज ने ‘विक्स’ के एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘जसप्रीत एक मैच विजेता हैं, जैसा जाक (जहीर खान) ने हमारे लिए 2011 में किया था। जसप्रीत को उनका कौशल और रफ्तार खतरनाक बनाती है। वह टीम के काफी अहम खिलाड़ी हैं।’ उन्होंने कहा, ‘चोट से इतने लंबे समय बाद वापसी करना काफी बड़ी चीज है। ऐसे गेंदबाज के होने से टीम का मनोबल बढ़ा रहता है क्योंकि वे किसी भी हालत से मैच जीत सकते हैं।’
टीम इंडिया की विश्व कप टीम पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह कहते हैं, हमारी टीम का संतुलन अच्छा है। मुझे लगा कि युजवेंद्र चहल को वहां होना चाहिए था क्योंकि हम भारत में खेल रहे हैं और अक्सर (यहां की पिचों पर) स्पिन होती है। अन्यथा, मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संतुलन है।
वह आगे कहते हैं, यह थोड़ा आश्चर्य की बात थी, जैसा कि मैंने कहा कि युजवेंद्र चहल बेहतर विकल्प होते क्योंकि एक लेग स्पिनर वह व्यक्ति होता है जो आपको मैच जिता सकता है। मुझे लगा कि वाशिंगटन सुंदर एक युवा लड़का है और बल्लेबाजी भी कर सकता है। लेकिन दिन के अंत में कप्तान और कोच को सर्वश्रेष्ठ फॉर्म देखना होगा…।