रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के पास एमएस धोनी और कपिल देव जैसी सफलता फिर से दोहराने का बेहतरीन मौका है। इस बार वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा और 5 अक्टूबर से यह टूर्नामेंट शुरू होगा जो 19 नवंबर को फाइनल मुकाबले के साथ समाप्त होगा।

वनडे इतिहास में पहली बार भारत अकेले इस टूर्नामेंट के आयोजन कर रहा है और इस बार 10 टीमें इसमें हिस्सा ले रही है जिसमें कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार खिताब जीतने के लिए जिन टीमों की दावेदारी सबसे तगड़ी नजर आ रही है उसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और भारत का नाम शामिल है, लेकिन श्रीलंका के पूर्व स्पिन दिग्गज मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि इस बार भारत वनडे चैंपियन बन सकता है।

एशियाई देशों का रहेगा पलड़ा भारी

मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि भारतीय कंडीशन में एशियाई टीमों का पलड़ा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों से भारी रहने वाला है। उन्होंने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि एशियाई कंडीशन में यहां की टीमों का पलड़ा भारी नजर आता है। यहां पर कंडीशन मैटर करेगा क्योंकि आप भारत में खेलेंगे, इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में नहीं। उन्होंने कहा कि पिछली बार इंग्लैंड की टीम ने अपने कंडीशन में वर्ल्ड कप टाइटल जीता था। वहीं न्यूजीलैंड ने अभी इंग्लैंड को टी20आई सीरीज में उनकी धरती पर हरा दिया। भारत और पाकिस्तान का यहां पर अच्छा चांस है तो वहीं बांग्लादेश और श्रीलंका भी अच्छा खेल रहे हैं।

भारत के पास चैंपियन बनने का अच्छा मौका

मुरलीधरन ने आगे कहा कि हर टीम की अपनी ताकत और कमजोरी है। वर्ल्ड कप कौन जीतेगा इसके बारे में कहना आसान नहीं है और जब आप नॉकआउट में आते हैं तो यह काफी कठिन हो जाता है। वैसे सभी टीमें अच्छी हैं, लेकिन अगर आप पूछेंगे तो भारत के पास सबसे अच्छा चांस है क्योंकि वह अपने घर में खेलेंगे। आपको बता दें कि भारत ने पिछले एक दशक से कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीता है तो वहीं 2011 के बाद कोई भी वनडे वर्ल्ड कप खिताब भी नहीं जीता है। ऐसे में भारतीय टीम के पास इस मौके को भुनाने का काफी अच्छा मौका है।