भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि इस वनडे वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव और इशान किशन मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टीम की पहली पसंद नहीं होंगे। इस वनडे वर्ल्ड कप के लिए जिस भारतीय टीम का चयन किया गया है उसमें शीर्ष पर रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली हैं जबकि मध्यक्रम के लिए भारतीय टीम के पास श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव हैं।

इशान और सूर्यकुमार की प्लेइंग इलेवन में नहीं बनती है जगह

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले क्रिकबज से बात करते हुए सहवाग ने कहा कि इशान किशन को उनके शानदार फॉर्म के बावजूद पहले एकाद्श में नहीं रखा जाएगा और केएल राहुल टीम के पसंदीदा सदस्य होंगे। उन्होंने कहा कि नंबर 5 और 6 पर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या होंगे इसलिए सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में नहीं बनती है। हालांकि नंबर 5 एक जगह है, लेकिन अगर हार्दिक पांड्या आपके छठे गेंदबाज हैं तो केएल राहुल नंबर 5 पर बल्लेबाजी करेंगे और हार्दिक पांड्या 6 नंबर पर आएंगे और इसके बाद गेंदबाज आते हैं।

सहवाग ने कहा कि पहले मैंने सोचा था कि इशान किशन भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप में कहीं फिट हो सकते हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस तरह से शतक लगाया था और अगर वह नंबर 4 पर खेलते हैं तो पांचवें नंबर पर केएल राहुल और छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या होंगे। सहवाग ने बेंच पर बैठे खिलाड़ियों के चयन पर बोलते हुए कहा कि इशान किशन को सूर्यकुमार यादव के ऊपर तरजीह दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सबकुछ इस पर निर्भर करता है कि भारत अपने संयोजन को कैसे देखता है, क्या उन्हें लगता है कि हार्दिक निश्चित रूप से 10 ओवर फेकेंगे क्योंकि इससे भारत को गेंदबाजी में एक अतिरिक्त ऑप्शन मिलेगा। इस स्थिति में सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं हो सकते हैं और अगर कोई जगह है तो इशान को आगे चुना जाएगा क्योंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।