भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में ऑल-राउंडर्स के होने की वजह से वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इस टीम को अतिरिक्त फायदा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पैट कमिंस की टीम काफी संतुलित है और बहुत ज्यादा मजबूत है। इस टीम में काफी गहराई है और कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच विजेता हैं। जहीर खान ने क्रिकबज से बात करते हुए यह बात कही।
ऑल-राउंडर की वजह से कंगारू टीम को होगा सबसे ज्यादा फायदा
जहीर खान ने का कि ऑस्ट्रेलिया के पास वनडे वर्ल्ड कप के लिए एक बेहतरीन टीम है खासकर उनके पास ऑलराउंडरों की लंबी सूची है जो टीम के लिए अतिरिक्त फायदेमंद होगा। ग्लेन मैक्सवेल भी टीम में वापसी के लिए तैयार हैं साथ ही उनके पास केमरन ग्रीन, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस हैं। कैमरन ग्रीन उनके आक्रामक शीर्ष बल्लेबाजों में से एक हैं जो आपको एक गेंदबाज के रूप में स्थापित नहीं होने देता है साथ ही सीन एबॉट भी काफी अच्छे खिलाड़ी हैं जो अपनी टीम को और ज्यादा मजबूती प्रदान करते हैं।
जहीर खान ने कहा कि भारत में हम हार्दिक पांड्या के बारे में बात करते हैं जो टीम के लिए बड़े फायदेमंद हैं, लेकिन कंगारू टीम के पास 2-3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और यही कारण है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उन्हें अन्य टीमों के मुकाबले ज्यादा फायदा होने वाला है। हालांकि इस टीम के लिए इंजरी काफी चिंता का कारण है क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप से पहले अच्छी फॉर्म में चल रहे स्टार ओपनर ट्रेविस हेड अपनी ऊंगली टूटने की वजह से वर्ल्ड कप के पहले हाफ से बाहर हो चुके हैं तो वहीं टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों ने अपनी चोट से वापसी की है।
ऑस्ट्रेलिया की वनडे विश्व कप की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा, मिचेल स्टार्क।