आगामी 5 अक्टूबर से आईसीसी विश्व कप 2023 की शुरुआत होगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। भारतीय टीम को इस बार खिताब का दावेदार माना जा रहा है।
भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। टीम में विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी हैं, जो पूर्व में भी विश्व कप टीम का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसे में जाहिर है विराट कोहली के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें रहेंगी। हालांकि, विराट कोहली का वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में रिकॉर्ड काफी खराब है। विराट कोहली ने अब तक वनडे वर्ल्ड कप के 3 सेमीफाइनल खेले हैं। इसमें वह सिर्फ 11 रन ही बना पाए हैं।
विराट कोहली ने 2011 में खेला था पहला सेमीफाइनल
विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला सेमीफाइनल 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। भारत ने उस मैच में 29 रन से जीत हासिल की थी। उस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 85 रन की पारी खेली थी, लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली महज 9 रन ही बना पाए थे। भारतीय क्रिकेट टीम ने 2015 के एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
2015 के सेमीफाइनल में धोनी रहे थे भारत के हाइएस्ट स्कोरर
सेमीफाइनल में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला हुआ। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए उस मैच में भारत को 95 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। एमएस धोनी टीम के कप्तान थे। भारत को 329 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन पूरी टीम 46.5 ओवर में 233 रन पर ही सिमट गई। विराट कोहली महज एक रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। सुरेश रैना भी एक रन ही बना पाए थे। एमएस धोनी टीम के हाइएस्ट स्कोरर रहे। वह 65 के स्कोर पर रन आउट हुए थे।
इसके बाद विराट कोहली ने 2019 विश्व कप में टीम इंडिया की कमान संभाली। टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। सेमीफाइनल में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रन से हार झेलनी पड़ी थी। टीम इंडिया को 240 रन का लक्ष्य मिला था। बारिश से प्रभावित इस मैच में रिजर्व डे में टीम इंडिया 49.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 221 रन ही बना पाई। केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली 1-1 रन ही बना पाए। एमएस धोनी ने 50 रन बनाए, लेकिन वह इसी स्कोर पर रन आउट हो गए।