भारतीय क्रिकेट टीम को 2019 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंताओं में से एक प्लेइंग इलेवन में नंबर 4 का स्थान था। मंगलवार 15 अगस्त 2023 की शाम रवि शास्त्री ने खुलासा किया कि जब वह टीम के मुख्य कोच थे तब उन्होंने इस स्थान पर विराट कोहली का इस्तेमाल करने पर विचार किया था।
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने चौथे नंबर पर विराट कोहली के रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि वह चाहते थे कि शीर्ष चार फ्लेक्सिबल हों। विराट कोहली जहां भी टीम की जरुरत हो वहां बल्लेबाजी करने को तैयार थे। विराट कोहली ने 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए स्टार भारतीय बल्लेबाज ने 7 शतकों के साथ 55.21 के औसत से 1767 रन बनाए हैं।
रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के सिलेक्शन डे शो पर बातचीत में कहा, ‘अगर विराट को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी है तो वह टीम के हित में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। आप जानते हैं मैंने कई बार मैंने इस बारे में सोचा।’
हो सकता है कि मैंने इस बारे में एमएसके से बात की हो: रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने कहा, यहां तक कि पिछले दो विश्व कप में भी। जब मैं 2019 में हेड कोच था। मैंने सोचा कि हो सकता है कि मैंने उस समस्या को सुलझाने के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के बारे में एमएसके (एमएसके प्रसाद तत्कालीन मुख्य चयनकर्ता) के साथ भी चर्चा की हो।’
रवि शास्त्री ने कहा, ‘आप जानते हैं क्योंकि अगर शीर्ष क्रम में हमारे 2 या 3 विकेट जल्दी गिर गए तो हम पर संकट आ जाएगा। सेमीफाइनल तक पहुंचने के दौरान यह सही भी साबित हुआ। अगर आप विराट कोहली के रिकॉर्ड को देखें तो वह चौथे नंबर पर काफी अच्छे हैं।’
विराट कोहली अब तक 275 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 57.32 के औसत और 93.62 के स्ट्राइक रेट से 12898 रन बना चुके हैं। इसमें 46 शतक और 65 अर्धशतक हैं। विराट कोहली ने विश्व कप में अब तक 26 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 46.81 के औसत से 1030 रन बनाए हैं। इसमें उनके 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 107 रन है।
कोहली की कप्तानी में मेरी गेंदबाजी में आया भारी परिवर्तन: इशांत शर्मा
