भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक खेले 5 मैचों में अपराजेय रही है और इस टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने पांचवें लीग मैच में बेहद मजबूत न्यूजीलैंड के टीम को भी हराने में सफलता हासिल की। भारतीय टीम की जीत में कप्तान रोहित शर्मा की 46 रन साथ ही विराट कोहली की 95 रन की पारी की बड़ी भूमिका रही।
इस मैच में एक तरफ जहां रोहित शर्मा 46 रन बनाने के बाद इस वनडे वर्ल्ड कप में 300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने तो वहीं कोहली 95 रन की पारी के साथ 300 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। कोहली ने इस मैच में खेली अपनी पारी के दम पर रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया और वर्ल्ड कप के एक सीजन में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए।
रोहित शर्मा को विराट कोहली ने पीछे छोड़ा
विराट कोहली ने कीवी टीम के खिलाफ 95 रन की पारी खेलने के बाद रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया और वह अब वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने साल 2023 में जीते हुए मैचों में अब तक कुल 354 रन बनाए हैं जबकि रोहित शर्मा ने 311 रन बनाए हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं। वहीं वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर ग्रीम स्मिथ हैं जिन्होंने साल 2007 में 280 रन बनाए थे।
वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
354 रन – विराट कोहली (2023)
311 रन – रोहित शर्मा (2023)
280 रन – ग्रीम स्मिथ (2007)
251 रन – ब्रैंडन मैकुलम (2015)
246 रन – मार्टिन गप्टिल (2015)
कोहली ने सचिन को छोड़ा पीछे
विराट कोहली ने इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक सफल 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया। कीवी टीम के खिलाफ 95 रन की पारी खेलने के बाद उन्होंने यह कमाल 137वीं बार किया जबकि सचिन तेंदुलकर ने ऐसा 136 बार किया था। रिकी पोंटिंग ने यह कमाल 167 बार किया था और इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक सफल 50+ स्कोर
167 – रिकी पोंटिंग
137 – विराट कोहली
136 – सचिन तेंदुलकर
124 – जैक कैलिस
115 – कुमार संगकारा
106 – रोहित शर्मा
105 – महेला जयवर्धने
कोहली ने की संगकारा और शाकिब की बराबरी
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में 12वीं बार 50 प्लस स्कोर बनाया और कुमार संगकारा और शाकिब अल हसन की बराबरी कर ली। इन दोनों में भी वर्ल्ड कप में 12 बार 50 प्लस की पारी खेली थी। वहीं सचिन तेंदुलकर लिस्ट पहले नंबर पर हैं और उन्होंने ऐसा 21 बार किया था।
विश्व कप में सर्वाधिक 50+ स्कोर
21 – सचिन तेंदुलकर
12 – विराट कोहली*
12 – कुमार संगकारा
12 – शाकिब अल हसन
11 – रोहित शर्मा
11 – रिकी पोंटिंग