वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और एक बार फिर से सबकी नजर इस बात पर होगी की भारत में आयोजित हो रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कौन टीम चैंपियन बनती है। इस बार भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को सबसे बड़ा दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन क्रिकेट एक्सपर्ट्स की अपनी-अपनी राय है। अब इसी फेहरिस्त में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान और पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी शामिल हो गए हैं और दोनों ने बताया कि उनकी नजर में कौन वनडे वर्ल्ड कप के 13वें सीजन में विनर बनने का सबसे बड़ा दावेदार है।
गावस्कर ने भारत नहीं इंग्लैंड को बताया दावेदार
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि उनकी नजर में भारत नहीं बल्कि डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड इस बार भी वर्ल्ड कप खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। उन्होंने इंग्लैंड टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस टीम के पास जिस तरह की प्रतिभा है और जिस तरह से खिलाड़ी हैं वह टॉप पर दिखती है। उनका बल्लेबाजी क्रम, टॉप ऑर्डर साथ ही उनके पास दो से तीन ऐसे वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर हैं जो गेंद और बैट दोनों से खेल को कभी भी बदल सकते हैं। इसके अलावा उनकी गेंदबाजी लाइनअप भी काफी शानदार है और अनुभवी भी हैं। इस स्थिति को देखते हुए निश्चित रूप से यह टीम सबसे ऊपर है।
इस वनडे वर्ल्ड कप को लेकर इरफान पठान ने कहा मैं यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि भारत कैसा प्रदर्शन करता है और मुझे लगता है कि इस बार खिताब जीतने के लिए वह फेवरेट में से एक है। भारत के लिए पिछली कुछ सीरीज काफी शानदार रही है जिसमें एशिया कप 2023 शामिल है जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में यह टीम चैंपियन बनी साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में भी हराया। मुझे लगता है कि टीम इंडिया बिल्कुल सही दिशा में जा रही है और उनसे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय टीम के पास मो. शमी जैसा गेंदबाज है जो लगातार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं जो एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। वह बेंच पर हैं और इससे यह दिखता है कि भारत के पास किस तरह की टीम है और यह कितनी ताकतवर है।