वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी इस बार भारत करेगा और आईसीसी के इस टूर्नामेंट की शुरुआत भारत में 5 अक्टूबर से होगी। इस बार फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा और कुल 10 टीमें चैंपियन बनने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगे। टीम इंडिया एक बार फिर से इस टूर्नामेंट में तीसरी बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने की कोशिश करेगी और इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी किया जा चुका है।

भारतीय टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन जैसे स्टार खिलाड़ी वर्ल्ड कप में परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे, लेकिन इस बार कौन भारतीय खिलाड़ी टीम के लिए एक्स फैक्सटर साबित होगा इसके बारे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बताया जो इस वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं।

रोहित शर्मा साबित होंगे भारत के लिए एक्स फैक्टर

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बताया कि इस वनडे वर्ल्ड कप में कौन भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित होगा। स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि इस बार वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए रोहित शर्मा एक्स फैक्टर साबित होंगे। आपको बता दें कि टीम इंडिया पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के लिए उतरेगा। रोहित शर्मा के पास इस बार कपिल देव और एमएस धोनी का इतिहास दोहराने का मौका है जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनाया था।

इस वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी का बड़ा टेस्ट होने वाला है क्योंकि उनके सामने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका जैसी टीमें होंगी जिनसे भारतीय टीम को मुकाबला करना है। हालांकि रोहित शर्मा और टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उन्हें अपने घर में यह टूर्नामेंट खेलना है और उन्हें अपने घरेलू कंडीशन का भी पूरा लाभ मिलेगा। वैसे रोहित शर्मा ने पिछले वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की धरती पर गजब की बल्लेबाजी की थी और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने इंग्लैंड में पिछले वर्ल्ड कप में 5 शतक के साथ 648 रन बनाए थे और उनका औसत 81 का रहा था।