वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पर भारत की धमाकेदार जीत का सहरा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के सिर पर सजा। शमी ने इस मैच में 7 विकेट लिए। मैच खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों ने उनका जोरदार स्वागत किया और इस परफॉर्मेंस के लिए बधाई दी। इसी दौरान ऑफ स्पिनर आर अश्विन भी शमी से जाकर मिले। इस दौरान दोनों के बीच जो जुगलबंदी देखने को मिली वह काबिल ए तारीफ थी।

अश्विन ने चूम लिया शमी का हाथ

दरअसल, बीसीसीआई की ओर से शेयर किए गए वीडियो में शमी और अश्विन के बीच की शानदार बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। वीडियो में पूरी टीम ने शमी को बधाई दी तो अश्विन भी उनके पास पहुंचे। इस दौरान शमी ने अश्विन से कहा कि मैं तमिल में जवाब देकर आया हूं। शमी की यह बात सुनकर अश्विन खुश हुए और उन्होंने तुरंत शमी का हाथ चूम लिया।

ड्रेसिंग रूम में पहुंचे युजवेंद्र चहल

इस वीडियो में पूरी टीम एक-दूसरे को जीत की बधाई दे रही है। वीडियो में युजवेंद्र चहल भी नजर आते हैं। दरअसल, मैच खत्म होने के बाद चहल भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, जहां पूरी टीम ने उनका गले लगाकर स्वागत किया। चहल इस दौरान विराट कोहली, बुमराह, इशान, शार्दुल और सूर्यकुमार यादव से मिलते दिख रहे हैं। बता दें कि चहल स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे थे। वह विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं हैं।

मुंबई की सड़कों पर मना जीत का जश्न

न्यूजीलैंड पर भारत की जीत का जश्न पूरी रात मुंबई में मना। टीम इंडिया जब मैच के बाद देर रात होटल लौटी तो सड़कों पर अथाह पब्लिक उनके स्वागत और खिलाड़ियों को चीयर करने के लिए मौजूद थी। टीम जब होटल पहुंची तो वहां भी फैंस का जमावड़ा था। होटल में टीम इंडिया के लिए नारे भी लगे। बता दें कि भारतीय टीम अब फाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।