वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नाम पर भी एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज है और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में यह फेहरिस्त और लंबी होने वाली है। भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में कई मुकाबले जीते हैं तो कई मैचों में भी हार भी मिली है, लेकिन इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत की तरफ से हारे हुए मुकाबलों में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाने में सफलता हासिल की है और सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है। इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं।

वर्ल्ड कप के हारे हुए मैच में सबसे बड़ी शतकीय पारी सचिन तेंदुलकर के नाम

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में हारे हुए मैचों में भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने साल 1996 में श्रीलंका के खिलाफ यह पारी खेली थी और 137 रन बनाए थे। इस मैच में टीम इंडिया को हार मिली थी तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अजय जडेजा हैं जिन्होंने 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे तो वहीं लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी सचिन ही हैं जिन्होंने साल 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 111 रन की पारी खेली थी। वर्ल्ड कप के हारे हुए मैचों में रोहित शर्मा ने भी शतक लगाया था और उन्होंने साल 2019 में यह कमाल किया था जिसमें भारतीय टीम को हार मिली थी और रोहित ने 102 रन की पारी खेली थी।

वनडे वर्ल्ड कप में हारे हुए मैचों में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

137 रन – सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका (1996)
100* रन – अजय जडेजा बनाम ऑस्ट्रेलिया (1999)
111 रन – सचिन तेंदुलकर बनाम दक्षिण अफ्रीका (2011)
102 रन – रोहित शर्मा बनाम इंग्लैंड (2019)

कपिल देव और युवराज सिंह के नाम बड़ा रिकॉर्ड

भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के इतिहास मेें एक सीजन में 300 से ज्यादा रन और 10 से ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ दो ही खिलाड़ी हुए हैं। इस लिस्ट में पहला नाम कपिल देव का है जिन्होंने यह कमाल 1983 में किया था जबकि युवराज सिंह ने साल 2011 में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। इन दोनों सीजन में भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनी थी।