भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ की मुश्किल परिस्थिति में टीम के लिए 87 रन बनाए और उन्हें उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस वनडे वर्ल्ड कप में यह दूसरा मौका था जब वह प्लेयर ऑफ द मैच बने। इससे पहले उन्होंने दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन की पारी खेली थी और यह खिताब जीता था। वर्ल्ड कप के इस सीजन में बतौर कप्तान उन्होंने दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता और विराट कोहली, एमएस धोनी, युवराज सिंह, सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रहे।

रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी-कोहली का रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप में भारत के लिए रोहित शर्मा ने दो बार बतौर कप्तान प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता और उन्होंने सौरव गांगुली की बराबरी कर ली जिन्होंने दो बार ऐसा किया था। इसके अलावा रोहित शर्मा ने एम एस धोनी और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने वर्ल्ड कप में एक-एक बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था। भारत के लिए कप्तान के तौर पर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले कप्तान कपिल देव थे जिन्होंने तीन बार ऐसा किया था।

डिविलियर्स, युवराज और जयसूर्या से आगे निकले रोहित शर्मा

आईसीसी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने 10वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता और उन्होंने सचिन तेंदुलकर, महेला जयवर्धने और शेन वॉटसन की बराबरी कर ली जिन्होंने 10 बार यह खिताब जीता था। वहीं रोहित शर्मा ने सनथ जयसूर्या, युवराज सिंह और एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 9-9 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था। आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 11-11 बार यह खिताब क्रिस गेल और विराट कोहली ने जीते हैं।

ग्लेन मैक्ग्रा से आगे निकले रोहित शर्मा

वर्ल्ड कप में सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में रोहित शर्मा ने 7वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता और ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 6 बार यह कमाल किया था। वर्ल्ड कप में बतौर प्लेयर सबसे ज्यादा बार यह खिताब जीतने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 9 बार ऐसा किया था।